दूसरे दिन भी अधिकारी पहुचे गांव, बचाव व राहत कार्य मे लगे ग्रामीण।

दूसरे दिन भी जनजीवन सामान्य नही हुआ।बिजली आपूर्ति रही बाधित।
वाराणसी/पिंडरा।
फुलपुर थाना क्षेत्र के बरही कला में बुधवार की रात्रि हुई चक्रवाती तूफान से ध्वस्त दर्ज़नो मकान, पेड़ व बिजली के खम्बे के मलवा अभी हटाये नही जा पाए थे कि शुक्रवार को सायं में हुई तेज बारिश ने फिर ग्रामीणों की मुसीबत खड़ी कर दी। वही मलबे में दबने से हुई एक अधेड़ की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा।
विदित हो कि बुधवार की रात में आई तेज आंधी और बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान बरही कला में देखने को मिला था। जिसकी सूचना पर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुचकर नुकसान का आकलन करने के साथ पीड़ितों को ढाढ़स बधाया था। उक्त तूफान में गौरीशंकर कन्नौजिया का घर मलबे में तब्दील हो गया था और उसकी मौत भी मलबे में दबने से हो गई थी। लेकिन परिजन बिना पीएम कराए दाह संस्कार कर दिया। जबकि अधिकारियों ने पीएम बाद उचित मुआवजा देने की घोषणा की थी। दूसरे दिन राहत व बचाव कार्य के तहत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप सिंह ग्रामीणों संग जुटे रहे। लेकिन शुक्रवार को सायंकाल में फिर आयी तेज आंधी व बारिश से सबकुछ ठहर गया। बिजली विभाग भी टूटे एक दर्जन खम्बे को ठीक करने में जुटा रहा। शाम तक आपूर्ति बहाल हो नही हो पाई। वही अधिकतर जगह अंधेरा रहा। एसडीओ ने आपूर्ति शनिवार तक बहाल होने की बात कही। सबसे ज्यादा नाराजगी ग्रामीणों की विद्युत विभाग से रही।
शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम मनिकण्डन व तहसीलदार रामनाथ की उपस्थिति में पीड़ित किसानों से बातचीत कर राहत देने का सांत्वना दी। किसानों के घर व फसल तबाह होने से सब सदमे में दिखे। हर लोग तूफान के भयावता देख सत्र थे। अधिकारियों ने कर्मचारियों से युद्ध स्तर पर सुविधाये बहाल करने का निर्देश दिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी