Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

परिषदीय विद्यालयों के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, मिली सराहना

परिषदीय विद्यालयों के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, मिली सराहना
X

वाराणसी/पिंडरा।

पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव की धूम रही। विकास खण्ड प्राथमिक विद्यालय जमापुर, असिला व पिंडरा में वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्राथमिक विद्यालय जमापुर में पूर्व कस्टम अधिकारी दुर्गा प्रसाद पटेल ने दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार के इस नवीन कार्यक्रम की सराहना की। अभिभावको ने इस दौरान बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। स्वागत प्रधानाध्यापक विनोद कश्यप, संचालन संजय गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद वर्मा ने ज्ञापित किया। इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक बुधिराम विश्वकर्मा, अमरनाथ पटेल, संजय सिंह, सुनील सिंह, रामकृपाल यादव, रवि कुशवाहा, संतोष सेठ समेत अनेक लोग रहे।

वही प्राथमिक विद्यालय असिला व पिंडरा में कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामू गुप्ता व ग्राम प्रधान छाया गुप्ता ने किया। इस दौरान अजय सिंह, जेपी पाल, फौजदार यादव, लालचंद यादव, पवन यादव , भालचंद पांडेय समेत अनेक गणमान्य लोग रहे। इस दौरान मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it