Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घाटों पर कोरोना महामारी के लिए की गई जागरूकता

घाटों पर कोरोना महामारी के लिए की गई जागरूकता
X

" गंगा किनारे वाले संवारेंगे गंगा को "

" नमामि गंगे ने शुरू की मुहिम "

" जनता संग घाटों के पुरोहित, मल्लाह , दुकानदार, पूजन सामग्री विक्रेता एवं फोटोग्राफर होंगे शामिल "

शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने गंगा किनारे रहने वाले पुरोहितों, मल्लाह, दुकानदारों, पूजन सामग्री विक्रेताओं एवं फोटोग्राफर के साथ गंगा स्वच्छता की मुहिम छेड़ी । गंगा से आजीविका प्राप्त करने वाले लोगों ने गंगा के संरक्षण की शपथ ली । गंगा को प्रदूषित करने वाली सामग्रियां गंगा में विसर्जित ना होने देने के लिए लोगों ने कमर कस ली । संयोजन करते हुए राजेश शुक्ला ने बताया कि वाराणसी के प्रत्येक घाटों पर गंगा किनारे रहने वाले आजीविका ग्रहण कर रहे लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है । जिसके तहत गंगा और घाटों की स्वच्छता का ध्यान बखूबी रखा जा सकेगा । गंगा आस्था के साथ हमारी अर्थव्यवस्था भी हैं । भारत के लोगों की आजीविका में गंगा का बहुत बड़ा हाथ है । लाउडस्पीकर के माध्यम से घाटों पर कोरोना महामारी के लिए सभी को जागरूक किया गया। कहां की हमें अपने आसपास पूर्ण रूप से स्वच्छता बनाए रखनी होगी। हाथों को ठीक प्रकार से धोना होगा । हाथ मिलाना छोड़ नमस्ते की आदत डालनी होगी। स्वच्छता से ही कोरोना वायरस काशी ही नहीं बल्कि भारत से दूर चला जाएगा। आयोजन में काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला के साथ, विजय पांडे, हरिराम पांडे, राजन पांडे , किशन पांडे, जवाहर राम चिराग साहनी, ऋषभ पटेल, रवि यादव, राजकुमार साहनी ,बजरंगी एवं घाट पर उपस्थित सभी मल्लाह,दुकानदार ,पुरोहित ,फेरी लगाने वाले विक्रेता गण शामिल रहे ‌ ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it