Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मैं भाजपा का मंडल अध्यक्ष हूं, मेरी एफआइआर दर्ज नहीं हो रही

मैं भाजपा का मंडल अध्यक्ष हूं, मेरी एफआइआर दर्ज नहीं हो रही
X

कानपुर, । 'मैं भाजपा का मंडल अध्यक्ष हूं, जिला महामंत्री के बुलावे पर गया था। पुलिस ने मुझे मारा, कपड़े फाड़ दिए और अब एफआइआर भी दर्ज नहीं हो रही है। दारोगाओं को लाइन हाजिर किया जाना कौन सी दंडात्मक कार्रवाई है?Ó जब भाजपा दक्षिण के जिला कार्यालय में आयोजित अनौपचारिक बैठक में बर्रा मंडल अध्यक्ष संजय पासवान ने यह पीड़ा बयान की, वरिष्ठ पदाधिकारी सकते में आ गए। सभी वरिष्ठजनों ने मिलकर संजय को शांत कराया। कहा कि फिलहाल तात्कालिक कार्रवाई हो गई है। इस मामले को लेकर संगठन बेहद गंभीर है और हर कार्यकर्ता का सम्मान रखा जाएगा।

होलिका दहन के दिन पुलिस व भाजपा नेता में हो गया था विवाद

बता दें, यह मामला होली दहन के दिन का है। जब बर्रा में जिला महामंत्री प्रबोध मिश्रा का पुलिस से विवाद हो गया था। प्रबोध मिश्रा के बुलावे पर बर्रा मंडल अध्यक्ष संजय पासवान वहां पहुंच गए थे। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद उन्होंने सीओ को तहरीर देकर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या के हस्तक्षेप पर एसएसपी ने तीन दारोगा लाइन हाजिर कर दिए थे। इस हंगामे के बाद बैठक में बूथ स्तर के प्रवासियों को तैनात किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला महामंत्री शिवराम, जिला उपाध्यक्ष गणेश शुक्ला व सरन तिवारी, जिला मंत्री विनय मिश्रा मंडल अध्यक्ष गण अखिलेश अवस्थी, पवन दीक्षित व संत कुमार आदि मौजूद रहे।

पुलिस पर सख्त हो सकता है संगठन

होलिका दहन के ही दिन जिस तरह से जिला महामंत्री की ओर से विरोध खड़ा किया गया था, उसे भले ही पार्टी के भीतर बहुत उचित न माना जा रहा हो, मगर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस के रवैये को लेकर पार्टीजन भी नाराज हैं। जिला संगठन जल्द ही इस मामले को हल कराने के प्रयास में है, ताकि कार्यकर्ता का सम्मान सुरक्षित रहे, अन्यथा यह मामला जिले के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य तक पहुंचाने की भी तैयारी भीतरखाने चल रही है।

Next Story
Share it