Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आज आएंगे काशी, दो दिवसीय दौरे पर करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

सीएम योगी आज आएंगे काशी, दो दिवसीय दौरे पर करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
X

वाराणसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज रात 8 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचने के बाद वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण और अधिकारियों संग विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री अगले कल यानी शनिवार को बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का प्रोटोकॉल मिलते ही जिला प्रशासन तैयारियों में लग गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री देर शाम रात्रि आठ बजे के बाद वाराणसी पहुंचेंगे। यहां सर्किट हॉउस में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के बाद नगर भ्रमण करेंगे। इसमें वह स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्य, टाउन हाल में पार्किंग, पराड़कर भवन के पास सीवर पाइप लाइन,मच्छोदरी पार्क का सुंदरीकरण और नगर निगम में बन रहे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।

इसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हॉउस में करने के बाद कल यानी शनिवार की सुबह शहर के एक नामचीन होटल मे एक कार्यक्रम में जाने की सूचना मिली हैं।

Next Story
Share it