नाका हनुमानगढ़ी के महन्त रामदास महराज ने किया ज.गु.रामदिनेशाचार्यजी का स्वागत

वासुदेव यादव
अयोध्या। जगद्गुरु स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज के जन्मदिन पर पौराणिक सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका फैजाबाद अयोध्या में भव्य स्वागत किया गया। यहां पर विराजमान संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज का भोग राग लगाकर आरती उतारी गई। तत्पश्चात अंग वस्त्र फूलमाला पहनाकर अबीर-गुलाल लगाया गया। स्वामी जी के दीर्घायु हेतु हनुमंत लाल से प्रार्थना की गई। इस अवसर मंदिर की शिष्य परम्परा के भक्तों ने भी स्वामी जी को पुष्पमाला अंग वस्त्र भेंट विदाई देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महांत रामदास रामनेवाजदास अजय कुमार तिवारी अभिषेक कुमार पाण्डेय विनय कुमार पाण्डेय प्रवेश कुमार शुक्ल दैनिक जागरण अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार श्री रघुवर शरण पुजारी प्रेमकुमार शुक्ल पूनम मित्तल किशोरी पांडेय सहित पीठ की शिष्य परम्परा से जुड़े सैकड़ों भक्तों ने आरती में हिस्सा लिया। यहां के महांत रामदास संरक्षक/अध्यक्ष श्री भास्करदास हनुमानगढ़ी धमॉर्थ सेवा ट्रस्ट अयोध्या ने कहा कि सन्त महन्त की कृपा से ही सब कार्य शार्थक होते है व भक्तो का मंगल व कल्याण होता है।