डॉ मोहन भागवत ने कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 15 से 17 मार्च तक बेंगलुरु के चेन्ननहल्ली में हो रही है। तीन दिवसीय बैठक से पूर्व अखिल भारतीय अधिकारियों और क्षेत्र-प्रांत के प्रचारक एवं कार्यवाह की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें संघ की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर संघ के लोग भी चिंतित हैं। वहां पहुंचने वाले सभी प्रतिनिधियों की भी जांच की जा रही है। वैसे संघ के एक अधिकारी ने कहा कि जिसको हुआ संघ का वायरस उसको क्या करेगा कोरोना वायरस। तीन दिनों की बैठक में पूरे देश से 1500 के आसपास लोग भाग लेंगे। कई लोग विदेश से भी शामिल होने आते हैं। भाजपा सहित सभी अनुसांगिक संगठनों के प्रमुख भाग लेते हैं। उधर संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
RSS's 3-day annual National Meet Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha (ABPS) to be held on March 15, 16 and 17, 2020 at Janaseva Vidya Kendra, Channenahalli, Bengaluru. Dr Mohan Bhagwat inaugurated 'Pradarshini' at #RSSABPS2020, Bengaluru. pic.twitter.com/9xpARH97BZ
— Friends of RSS (@friendsofrss) March 12, 2020
@RSSorg Akhil Bharatiya Prosar Pramukh Shri @ArunKumRSS along with #RSS Akhil Bharatiya Saha-Prosar Pramukh Shri @NARENDER1970 ji breifs Media ahead of Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha(ABPS) #RSSABPS2020 at Bengaluru today. pic.twitter.com/WeZlZfaLJg
— NAYAN MANI KUMAR (@satyanusaran) March 13, 2020
15 मार्च को चेन्ननहल्ली के जनसेवा विद्या केंद्र में बैठक का उद्घाटन सरसंघचालक मोहन भागवत व सरकार्यवाह भय्याजी जोशी सुबह 8.30 बजे करेंगे। सबसे पहले पिछले एक वर्ष में संघ के साथ साथ देश एवं दुनिया के जिन प्रमुख लोगों का निधन हुआ है उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद सर कार्यवाह भय्याजी जोशी पिछले एक वर्ष के संघ के कामों को रखेंगे। तीन दिनों तक होने वाली बैठक में अब तक देश में संघ की शाखाओं की संख्या एवं आगामी वर्षों में इसके विस्तार पर भी मंथन होगा।
इस अहम बैठक में पर्यावरण संरक्षण, ग्राम विकास, सामाजिक समरसता आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसके माध्यम से कैसे गांवों में खुशहाली आए इस पर मंथन होगा। सरसंघचालक मोहन भागवत का शाखा विस्तार पर ज्यादा जोर रहता है। संघ अपने शताब्दी वर्ष तक देश के अधिक से अधिक गांवों व नगरों तक अपना काम पहुंचाना चाहता है। चाहे शाखा के माध्यम से हो या विविध संगठन के कार्य के माध्यम से।
अयोध्या में बनने वाले भव्य राममंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा हो सकती है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, जो संघ के प्रचारक हैं और विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं वे बैठक में राममंदिर से संबंधित विषयों को लेकर अब तक की प्रगति व आगामी योजना को लेकर अपनी बात रख सकते है। संघ सूत्रों के अनुसार उस बैठक में मंदिर निर्माण की तिथि पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही सीएए और एनआरसी पर भी चर्चा होगी। सीएए के बारे. में सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए संघ ने पूरे देश में अभियान चलाया था। जगह जगह सेमिनार का आयोजन किया गया था। सीएए को लेकर जिस तरह दिल्ली में दंगा हुआ और लोग मारे गए उसको लेकर संघ के लोग काफी चिंतित है। इसके साथ ही एनआरसी का समर्थन संघ हमेशा से करता रहा है।