Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जापानी यात्री के कोरोना संक्रमित होने के संदेह से यात्रियों में हड़कंप,जांच में नही मिले लक्षण।

X


खबर यूपी के चन्दौली जनपद के डीडीयू रेल मंडल से है जहां दो अलग अलग ट्रेनों में कोरोना वायरस के मरीज होने की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया।पहला मामला 12802 डाउन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का है जहाँ डीडीयू मंडल के गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सूचना पर जब विदेशी यात्री की जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया।संक्रमित यात्री को ट्रेन से उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया वही दूसरी घटना डीडीयू जंक्शन की है जहाँ ट्रेन संख्या 12381 अप पूर्वा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 06 पर पहुचते ही B 4 कोच में यात्रा कर रहे राहुल राज ने सतर्कता दिखाते हुए मोबाइल से टॉल फ्री नंबर पर सूचना दी कि उक्त कोच में जापानी महिला व पुरुष यात्रा कर रहे है जिन्हें लगातार खासी आ रही। सूचना पर ऑन काल डॉक्टर उमेश को लेकर आरपीएफ एसआई मोहन लाल व जीआरपी डीडीयू के एसआई डीपी यादव कोच में पहुचे।जांच के उपरांत जापानी यात्रियों में कोरोना के कोई लक्षण न पाए जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली तब जाकर ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।


रन्धा सिंह चन्दौली।

Next Story
Share it