Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > चक्रवाती तूफान से पिंडरा बरही कला गांव में हुए तबाही का अफसरों ने लिया जायजा
चक्रवाती तूफान से पिंडरा बरही कला गांव में हुए तबाही का अफसरों ने लिया जायजा
BY Anonymous12 March 2020 4:03 PM GMT

X
Anonymous12 March 2020 4:03 PM GMT
देर रात ओला और तूफान से 30 मकान गिरे,दो किमी के क्षेत्रफल में खड़ी फसलों को हुआ नुकसान,
पिंडरा विकास खण्ड क्षेत्र के बरहीकला गाँव मे बीती रात हुई तेज़ बारिश व तूफान से देर रात ओला और तूफान से तीस मकान गिरे,साथ ही खड़ी फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। जिले के आलाधिकारियों के निर्देश पर अधिकारियो ने गांव में नुकसान का जायजा लिया साथ ही बिजली विभाग द्वारा भी अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को कल सुबह तक नुकसान का स्पस्ट आकंड़ा देने के निर्देश दिया है ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी
Next Story