Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वदेशी जागरण मंच अयोध्या में आयोजित कर रहा स्वरोजगार ,आर्थिक स्वावलम्बनं की कार्यशाला

स्वदेशी जागरण मंच अयोध्या में आयोजित कर रहा स्वरोजगार ,आर्थिक स्वावलम्बनं की कार्यशाला
X

स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उप्र के संगठक एवं क्षेत्रीय बौद्धिक विचार प्रमुख उप्र उत्तरांचल अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आईए, अयोध्या की नगरी में आर्थिक स्वराज्य के उदघोष स्वरोजगार की संभावनाओं की पडताल करे और मंदिर से सुराज की ओर चल पड़े स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश का ये प्रण है कि स्वरोजगार ,आर्थिक स्वावलम्बनं एवं परंपराओं के संरक्षण के संरक्षण एवं उत्थान में एकात्मबोधी प्रयास और राष्ट्र हिन्दू अर्थशास्त्र और तीसरे विकास के विकल्प को ओर बढे। वैश्विक धार्मिक पंथ ऊर्जावान वैदिक तेजस्विता का मूल हिन्दू अर्थशास्त्र है जो सर्वस्पर्शी सर्वसमावेशी सर्वव्यापी है। स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश ने 2016मे ग्राम स्वराज अभियान, मधुमेह मुक्त भारत अभियान, जीरो बजट कृषि अभियान,ग्राम एकीकृत अभियान की शुरुआत की थी। इसी क्रम में इस कार्यक्रम का निरंतर आयोजन होना है।

डाॅ अवनीन्द्र कुमार

प्रचार प्रमुख

स्वदेशी जागरण मंच

पूर्वी उप्र ।

9838079279

Next Story
Share it