देश के मुखिया को अर्थव्यवस्था के बारे में भी सोचना चाहिए :मनीष त्रिपाठी
मीरजापुर
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें यस बैंक समेत सभी बैंकों के लोन डिफाल्टर को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिसमे प्रदेश सचिव मनीष त्रिपाठी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पीएमसी और अब यस बैंक के खाताधारकों पर लगे रकम निकासी की सीमा से भी सभी खाताधारकों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में बैंक डिफाल्टरों के ऊपर कार्यवाही ना करने पर केंद्र सरकार से सवाल भी पूछा था और मांग भी किया था कि सभी बैंक डिफाल्टरों के नाम सार्वजनिक किए जाएं और उनके पासपोर्ट जप्त किए जाएं जिससे देश की जनता का पैसा बैंक में तो सुरक्षित रहे लेकिन सरकार द्वारा उचित कदम ना उठाने के कारण देश का चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक यस बैंक में लोगों का अपना ही पैसा डूब चुका है। जिसको लेकर देश के मुखिया अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में चिंता करने तथा भगोडो पर कार्यवाही करने की जरुरत है।इसके साथ ही छः सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें देश के सभी बैंक लोन लेने वाले अरबपति डिफाल्टर लोगों को चिन्हित किया जाए। इसी के साथ दूसरी मांग बैंक डिफाल्टर की पहचान सार्वजनिक किया जाए। बैंक डिफाल्टर रोका पासपोर्ट जप्त किया जाए। लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। बैंक डिफाल्टर को भविष्य में किसी प्रकार का कोई लोन न दिया जाए। आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी दी जाए। ग्राहकों की जरूरत अनुसार खाते से पैसा निकालने की सुविधा दी जाए।
रिपोर्ट:-बृजेंद्र दुबे मीरजापुर