राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

संपोषणीयता सकारात्मक विचार है जिसका सीधा संबंध गांधीवादी भारतीय अवधारणा है--- प्रोफेसर टीएन सिंह कुलपति विद्यापीठ
वाराणसी/रोहनिया
राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर अनुज कुमार सिंह तथा आयोजक सचिव प्रोफेसर योगेश चंद्र पटेल के नेतृत्व में दो दिवसीय "उच्च शिक्षा एवं संपोषणीय विकास" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो0 टी0 एन0 सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जेपी विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति हरिकेश सिंह,मुख्य वक्ता बीएचयू के प्रो0 भास्कर मुखर्जी, प्राचार्य अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर टी0 एन0 सिंह ने कहा कि संपोषणीय शब्द भारतीय परंपरा के शब्द हैं जो कि उदार चरितानां वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित है जो कि वर्तमान समय में उपभोक्ता वाद पर आधारित हो गई है। तथा स्वावलंबन आधारित आवश्यकता किसी समाज की परी कल्पना पर बल दिया।
इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरकेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संपोषिता शब्द को वहनीयता से जोड़ा तथा मनुष्य के प्रकृति के अनुकूल मानवीय आचरण अपनाने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि संपोषिता सकारात्मक विचार है जिसका सीधा संबंध गांधीवादी भारतीय अवधारणा है।
बीएचयू के मुख्य वक्ता प्रोफेसर मुखर्जी ने कहा कि जब तक हमारे अंदर ज्ञान की अनुभूति नहीं होगी तब तक संपोषिता के मूल अर्थ को समझ नहीं पाएंगे। क्योंकि ये दीर्घकालीन प्रक्रिया है जिसमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय की उपयोगिता को समस्त उपस्थित गणमान्य शिक्षाविदों शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी का संचालन डॉक्टर शरद कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कामना सिंह ने किया।
इस संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश कुमार, प्रोoअनुज कुमार, प्रोफेसर योगेश चंद्र पटेल, डॉ संतोष सिंह ,डॉ उमाशंकर गुप्ता, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ शशि प्रभा गौतम,डॉ आभा गुप्ता, डॉ स्वर्णिम घोष, अविनाश श्रीवास्तव इत्यादि अध्यापक गण सहित महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी