Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सिंधिया के स्वागत में एयरपोर्ट और बीजेपी दफ्तर में जुटी भारी भीड़

सिंधिया के स्वागत में एयरपोर्ट और बीजेपी दफ्तर में जुटी भारी भीड़
X

मध्यप्रदेश की राजनीति में भूकंप लाने के बाद ग्वालियर रियासत के महाराज और बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचे. दिल्ली से भोपाल गए सिंधिया के स्वागत के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी कर रखी थी. एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी राज्य मुख्यालय तक को दुलहन की तरह सजाया गया है. इस दौरान एयरपोर्ट और बीजेपी मुख्यालय में भारी संख्या में सिंधिया समर्थक जमे नजर आए.

सिंधिया के स्वागत में जमा हुई भारी भीड़

बुधवार को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचे. एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ उनका घंटों से इंतजार कर रही थी. एयरपोर्ट के बाहर सिंधिया ने रोड शो भी किया. भारी संख्या में लोग उन्हें मालाएं पहनाते और हाथ मिलाते भी नजर आए. ऐसा आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश में कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है.



Next Story
Share it