Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी बाल विकास विभाग ने दौड़ एवं हाथ धुलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया

बिलारी बाल विकास विभाग ने दौड़ एवं हाथ धुलाई  प्रतियोगिता का आयोजन किया
X

मुरादाबाद बिलारी बाल विकास विभाग बिलारी के अंतर्गत पोषण पखबाड़े के दौरान समस्त आँगनबाड़ी केंद्रों पर बृहस्पति वार को पोषण दौड़ प्रतियोगिता का एवं हाथ धुलाई का अभ्यास का आयोजन हुआ जिसमें आँगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के साथ साथ स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया, सभी बच्चों को विभिन्न सब्जियों एवं फलों के नाम के प्ले कार्ड पहनाकर पोषण दौड़ का आयोजन किया गया, इसके उपरांत सभी बच्चों को कार्यकत्रियों द्वारा हाथ धुलाई की अभ्यास कर स्वछता एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी, इस अवसर सभी केंद्रों पर कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं,....

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it