बिलारी बाल विकास विभाग ने दौड़ एवं हाथ धुलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया
BY Anonymous12 March 2020 12:53 PM GMT

X
Anonymous12 March 2020 12:53 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी बाल विकास विभाग बिलारी के अंतर्गत पोषण पखबाड़े के दौरान समस्त आँगनबाड़ी केंद्रों पर बृहस्पति वार को पोषण दौड़ प्रतियोगिता का एवं हाथ धुलाई का अभ्यास का आयोजन हुआ जिसमें आँगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के साथ साथ स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया, सभी बच्चों को विभिन्न सब्जियों एवं फलों के नाम के प्ले कार्ड पहनाकर पोषण दौड़ का आयोजन किया गया, इसके उपरांत सभी बच्चों को कार्यकत्रियों द्वारा हाथ धुलाई की अभ्यास कर स्वछता एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी, इस अवसर सभी केंद्रों पर कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं,....
.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story