विश्व हिंदू परिषद ने आयोजित किया होली मिलन कार्यक्रम

बिलारी। विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद जिला द्वारा अमरपुर काशी गांव के परंपरागत होली मेले में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कोरोना वायरस के कारण 47 वे होली मेले में चौपाइयों का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। लेकिन अमरपुर काशी और आसपास के ग्रामीणों के सुझाव पर विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद जिला द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दी। विशेषकर युवाओं में होली मिलन कार्यक्रम में अधिक उत्साह दिखाई दिया। अमरपुर काशी गांव में हर वर्ष होली मेले का आयोजन गांव के ही कुंवर रमेश सिंह राघव के मैदान पर किया जाता रहा है। लेकिन इस बार मेला आयोजन कमेटी ने कोरोना वायरस के कारण चौपाइयों के कार्यक्रम को रद्द कर दिया। जिससे क्षेत्र के होली मेला प्रेमियों में काफी निराशा का वातावरण बन गया। जिसको देखते हुए विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने होली मिलन और समरसता का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे। जबकि मेले को देखने भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण हर वर्ष की भांति पहुंचे जहां पर सभी ने जम कर खरीदारी की। जहां एक ओर बच्चों ने चाट पकौड़ी और झूले का आनंद लिया वही महिलाओं ने चूड़ियां कंगन आदि सौंदर्य संबंधी वस्तुओं की खरीदारी की। मेले में पहुंचे सभी लोगों ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। होली मिलन कार्यक्रम में तेजभान सिंह जिला प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद जिला , जयदेव मौर्य, आकाश शर्मा उर्फ लल्ला भैया प्रखंड संयोजक बजरंग दल, सुखबीर यादव गोरक्षा आंदोलन प्रखंड प्रमुख, कुलदीप सैनी, प्रकाश यादव, सनी गौतम, हर्षित यादव, अंकित यादव, सत्येंद्र यादव, अर्जुन राघव, निखिल सैनी, नन्ना, भुवनेश कुमार, मुकेश कुमार, वीरेश, उपेंद्र यादव, आकाश गोस्वामी, सचिन सैनी, लालू यादव आदि ने सहयोग किया।.
.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद