वाराणसी केंद्रीय ब्राह्मण महासभा रजत जयंती वर्ष में अधिवेशन करेगा

वाराणसी
केंद्रीय ब्राह्मण महासभा अपने स्थापना के 25वे वर्ष में ब्राह्मण उत्थान को लेकर 15 मार्च को अधिवेशन करेगा।जिसमे पूरे देश से लोग प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस संदर्भ मे गुरुवार को गुरुधाम क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में एक प्रेसवार्ता कर महासभा के लोगों ने बताया कि 25 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा अपना रजत महोत्सव तथा होली मिलन समारोह फूलोत्सव 15 मार्च दिन रविवार को दुर्गाकुण्ड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मण्डल के सभागार में पूर्वाह्न 10 बजे से करने जा रहा है । राष्ट्रीय ब्राह्मण महाधिवेशन प्रारम्भ होने के पूर्व सोनारपुरा स्थित चिन्तामणि गणेश मन्दिर से महासभा , महिला मंच एवं यवा मंच के सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य बटुक एवं सन्यासियों के साथ डमरूवादन , शंखनाद एवं गाजे - बाजे के साथ शोभायात्रा के रूप में निकलकर धर्म संघ स्थित भगवान परशुराम जी के श्री विग्रह का पूजन किया जाएगा । सभाकक्ष में प्रथम सत्र की अध्यक्षता महामण्डलेश्वर श्री सन्तोषदास जी महाराज करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारने की सहमति प्रदान की है । धर्मसंघ पीठाधीश्वर श्री शंकर चैतन्यदेव जी के पावन सानिध्य में महामहोपाध्याय प्रोफेसर रामयत्न शुक्ल जी अध्यक्ष श्री काशी विद्वत परिषद एवं महन्त रामेश्वरपुरी जी महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा प्रो० राजाराम शुक्ल कुलपति संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा0 दयाशंकर मिश्र "दयालु" जी ने भी सारस्वत अतिथि के रूप में पधार कर उत्साहवर्द्धन करने का निश्चय किया है।इस अवसर पर जनमानस पत्रिका भी प्रकाशित हो रही है जिसके प्रधान सम्पादक डा0 हरि प्रसाद दीक्षित एवं प्रबन्ध सम्पादक पण्डित शिवदत्त द्विवेदी जी हैं । कार्यक्रम का समापन भारत सरकार के राज्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे जी करेंगे । महाधिवेसन में ब्राह्मण उत्थान विषयक परिचर्चा तथा कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजे जाएगे अपराह्न 2 बजे से 3 बजे तक भोजनावकाश के बाद केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में द्वितीय सत्र आयोजित होगा । इसमें महासभा , महिलामंच एवं युवामंच के सदस्य एवं पदाधिकारी ही भाग लेकर महासभा के सुदृढ़ बनाने एवं विस्तार आदि पर मंथन करेंगे और गायन तथा फूलों की होली के बाद सत्रावसान होगा । इस महाधिवेसन में देश में कार्यरत अन्य कई ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों की भी सहभागिता होगी । प्रथम सत्र में ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा करने वालों को स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया जाएगा । पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चन्द्र मिश्र,महामंत्री चल्ला सुब्बा राव शास्त्री डा0 नागेन्द्र द्विवेदी , कन्हैया त्रिपाठी , राजीव झा , डा0 बी0पी0 मिश्र , डा0 के0एन0 पाण्डेय एवं पं0 शिवदत्त द्विवेदी एवं आशुतोष ओझा आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी