समग्र विकास योजना की बैठक में डीएम ने अफसरों की लगाई क्लास

तीन माह के अंदर ग्राम पंचायतों में कराए जायेगे विकास के कार्य
एक सप्ताह के अंदर प्रधानों को देना होगा विकास कार्यो का प्रस्ताव
वाराणसी
सेवापुरी क्षेत्र पंचायत के सभागार में गुरुवार की दोपहर आयोजित नीति आयोग के पहले चरण में चयनित सेवापुरी के समस्त 87 ग्राम पंचायतों के समग्र विकास योजना के तहत हुई बैठक को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने उपस्थित जिले और ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समग्र विकास योजना के तहत किये जाने वाले कार्यो को तेजी से गति दे।डीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ प्रधानों की पेंच भी कसी।डीएम ने बैठक में साफ शब्दो में कहा कि आगामी 20 मार्च तक ग्राम पंचायतों के खाते में चौथे व चौदहवे वित्त के बचे धन को हर हाल में विकास कार्यो पर खर्च करते हुए समग्र विकास योजना के तहत ग्राम पंचायतों में बुनियादी सुविधाओ से जुड़े विकास कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर ब्लाक मुख्यालय को उपलब्ध करा दे।जिससे 01 अप्रैल से समग्र विकास योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य शुरू कराए जा सके।जिलाधिकारी ने अफसरों और प्रधानों के साथ कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में तीन माह के अंदर समग्र विकास योजना के तहत ग्राम पंचायतों में कार्य कराए जायेगे।डीएम ने सख़्त लहजे में अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ प्रधानों को चेतावनी भी दिया कि आदेशो की अवहेलना करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।डीएम ने सभागार की बैठक में कहां कि अधिकारी कर्मचारी और प्रधान पात्रता और अपात्रता पर विशेष ध्यान देगे।सरकारी सुविधाओ का लाभ सिर्फ पात्र लोगो को ही मिले।यदि योजनाओ का लाभ अपात्रो को मिला तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई होगी।बैठक में डीएम ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों शत प्रतिशत विकास कार्य कराए जायेगे,जिसमे धन की कोई कमी नही आएगी।बतादे कि नीति आयोग ने पहले चरण में जिले के आठो ब्लाकों में सेवापूरी को समग्र विकास योजना के लिए चयनित किया है।इस योजना के तहत ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में नाली,इंटरलाकिंग,सरकारी भवन,जल निकासी सड़क,हैंडपम्प मरम्मत,री-बोर के साथ तमाम अन्य विकास कार्य के प्रस्ताव 20 मार्च तक देना है।उसके बाद 01 अप्रैल से समग्र विकास योजना के तहत युद्ध स्तर पर विकास के कार्य शुरू किये जायेगे।विकास कार्यो को तीन माह के अंदर पूर्ण किये जायेगे।डीएम ने यह भी कहा कि कार्य में गुणवक्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा।बैठक में सीडीओ मधुसूदन हुल्गी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह,डॉक्टर,पीडी उमेशमणि त्रिपाठी,उपायुक्त श्रम एवं रोजगार करुणाकर अदीब,एडीपीआरओ राकेश कुमार यादव,बीडीओ सुरेंद्र प्रताप सिंह,प्रधान विनय सिंह,सूरज उपाध्याय,संतोष गुप्ता,अफसर सिंह,मंगला सिंह,ज्ञानशंकर सिंह,राजनाथ सिंह,मीरा पाल प्रधानप्रतिनिधि निर्मल सिंह,संदीप सिंह सहित दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी