पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छ भारत मिशन के वादे हुऐ फेल

आदर्श गांव जयापुर जाने वाले सड़क पर राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर आये दिन आवारा पशु कटकर मर रहे हैं, रोजाना यहां मरे हुए जानवर ना पड़े हैं और उसके कारण दुर्गंध ना फैल रही हो।यहां मरे हुए जानवर की दुर्गंध से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को मुश्किल हो रहा है और और आलाधिकारी एसी में अपने दफ्तर में बैठकर काशी को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की योजनाएं तैयार कर रहे हैं।
क्या है मामला
विगत दो साल से रानी बाजार में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं होने के कारण हालत नारकीय होती जा रही है।
सड़कों पर कूड़े का अम्बार लगा है।कचरा राजातालाब, रानी बाजार के अलग अलग इलाकों में बिखरा पड़ा है।
कई जगह मरे हुए जानवर पड़े हैं। उनकी दुर्गध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। साथ ही संक्रमण का खतरा भी लगातार बना हुआ है।
प्रशासन बना मूकदर्शक
जिला प्रशासन के पास इससे निपटने का कोई वैकल्पिक प्लान नहीं होने के कारण पूरा महकमा मूकदर्शक बना नजर आ रहा है।
जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, भोला पटेल, मनोज पटेल, लोलारक ने बताया कि उनके घरों के निकट आसपास के मोहल्ले के लोगों द्वारा पिछले कुछ समय से कचरा भी फेंका जा रहा है और रेलवे क्रासिंग पर कई आवारा पशुओं के कटकर मरने के कारण और सफाई कर्मचारी भी यहां विगत दो साल से नियुक्त नहीं किया गया है। अब तो आलम यह है कि लोग यहां पर मरे हुए कुत्ते व अन्य जानवरों को भी फेंककर चले जा रहे है, जिस कारण मृत पशुओं की बदबू से यहां के निवासियों और राहगीरों को गुजरना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी के हेल्पलाइन नंबर पर टेलिफोनिक शिकायत दर्ज करा कर उक्त समस्या के समाधान की मांग रखी है।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी