Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर कटकर मरे पशुओं की बदबू से रानीबाजार निवासी परेशान

राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर कटकर मरे पशुओं की बदबू से रानीबाजार निवासी परेशान
X

वाराणसी

राजातालाब जक्खिनी रोड स्थित रानीबाजार के निवासियों को यहां पर रेलवे क्रासिंग पर विगत तीन दिनों पहले छुट्टा पशुओं के कट के मरने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के निवासियों ने जिलाधिकारी से राजातालाब रेलवे क्रासिंग के निकट से मृत आवारा पशुओं को हटवाने की मांग की है। जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, भोला पटेल, मनोज पटेल, लोलारक ने बताया कि उनके घरों के निकट आसपास के मोहल्ले के लोगों द्वारा पिछले कुछ समय से कचरा भी फेंका जा रहा है और रेलवे क्रासिंग पर कई आवारा पशुओं के कटकर मरने के कारण और सफाई कर्मचारी भी यहां विगत दो साल से नियुक्त नहीं किया गया है। अब तो आलम यह है कि लोग यहां पर मरे हुए कुत्ते व अन्य जानवरों को भी फेंककर चले जा रहे है, जिस कारण मृत पशुओं की बदबू से यहां के निवासियों और राहगीरों को गुजरना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी के हेल्पलाइन नंबर पर टेलिफोनिक शिकायत दर्ज करा कर उक्त समस्या के समाधान की मांग रखी है।

रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Next Story
Share it