Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दरगाह के संरक्षण विकास चोरी व बन्दरो से बचाव हेतु आसिफ फिरदौसी मिलेंगे डीएम व सीएम से देंगे ज्ञापन

दरगाह के संरक्षण विकास चोरी व बन्दरो से बचाव हेतु आसिफ फिरदौसी मिलेंगे डीएम व सीएम से देंगे ज्ञापन
X

वासुदेव यादव

अयोध्या। सुप्रसिद्ध दरगाह हजरत शीष पैगम्बर अ0स0 के मौलाना सैयद आसिफ मिया फिरदौसी गद्दी नशीन ने जिलाधिकारी अयोध्या एवं योगी आदित्यनाथ सरकार से दरगाह को सुरक्षित एवं बन्दरों से होने वाले नुकशान को बचाने के लिये बैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टीन सेड डालने की अनुमति मांगेगें।

अयोध्या दरगाह हज़रत शीष पैगम्बर अ0स0 मणी पर्वत जो अपने ऐतिहासिक महत्व के लिये देश विदेश में जाना जाता है और सभी धर्मों के लिए अकीदत का मुख्य केंद्र है। मौलाना सैय्यद आसिफ मियां फिरदौसी मौजूदा समय में इस दरगाह के गद्दी नशीन है। उन्होने बताया है कि इस दरगाह की तामीर सुलतान सिकन्दर लोधी ने करवाया था। तब से लेकर आज तक यहाँ पर कोई तामीरी काम न होने की वजह से दरगाह जर्जर हालात में है। सभी मजार खुले आसमान के नीचे एवं नीची दिवार हैं। जिस वजह से मजारों पर चढ़ी हुई चादरों को बन्दरो के द्वारा गन्दगी तो करते हैं ही साथ में चादरो को लेकर भाग भी जाते हैं और आये दिन चोरी की वारदातें होती रहती हैं। जिस वजह से आने वाले सभी धर्मों के अकीदत मंदों को तकलीफ होती है मैं मौलाना सैय्यद आसिफ मियां फिरदौसी गद्दी नशीन दरगाह हज़रत शीष पैगम्बर होने की वजह से हुकूमते हिन्द मानिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0 प्र 0 एवं आदरणीय जिलाधिकारी अनुज झा जिला अयोध्या महोदय से निवेदन है किया हैं की इस दरगाह की महत्व को समझते हुए हमे आस्थाई तौर पर टिन सेड के द्वारा मजारों को महफ़ूज करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। ताकि बन्दरो के द्वारा गंदगी और आये दिन चोरी के वारदात से बचाया जा सके ताकि सभी धर्मों के अकीदत मंदों की आस्था का सम्मान हो सके। इन्ही माँगो को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी अनुज झा अयोध्या से भी मिलेंगे।

Next Story
Share it