मकान में चोरी कर रहे दो शातिर चोर गिरफ्तार

वाराणसी
आज की रात्रि में चित्रगुप्त नगर कालोनी के एक मकान में चोरी कर रहे शातिर चोर रिंटू शेख पुत्र कुद्दुस शेख व मुन्नू शेख पुत्र सज्जाद शेख को पब्लिक द्वारा पकड़कर कब्जे से एक पर्स में 90/-रुपये, एक डालर, सफेद धातु के दो जोड़ी पायल, सात जोड़ी मिना, पीले धातू की 03 कनफुल, एक पीले धातु की सिकड़, एक पीले धातू का छल्ला, जिसका रिंग सफेद धातु का, चार बड़ा सफेद धातु का सिक्का, ताला तोड़ने का दो लोहे राड, एक पतला राड, पेचकस, बरामद कर थाना कैंट पुलिस को सुपूर्द किया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
रिंटू शेख पुत्र कुद्दुस शेख निवासी ग्राम रुपरामपुर थाना मुरारोड जिला बीरभूमि पंश्चिम बंगाल।
मुन्नू शेख पुत्र सज्जाद शेख निवासी ग्राम रुपरामपुर थाना मुरारोड जिला बीरभूमि पंश्चिम बंगाल।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुनिल कुमार यादव थाना कैण्ट वाराणसी।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी