ठेका हटवाने को लेकर सड़क पर उतरे लोग

वाराणसी/पिंडरा
फुलपुर थाना क्षेत्र के कठिराव में होली के हुड़दंग में शराब पीकर आपस मे मारपीट व बवाल करने पर बुधवार को पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवको ने चक्का जाम कर दिया। लेकिन पुलिस मौके पर पहुच उन्हें लाठी भांजकर खदेड़ दिया ।
बताया जाता है कि बुधवार को होली के हुड़दंग में शराब पीकर कुछ युवकों ने उत्पात मचाया था।जिसपर कुछ लोगों की पुलिस ने पिटाई कर दी थी। जिसपर आक्रोशित युवकों का कहना था कि बाजार में ठीका न रहता तो शराब न पीते और शराब न पीते तो आपस मे मारपीट नही करते । इसी बात को लेकर कठिराव चौराहे पर चक्का जाम करने की तैयारी में दर्जनों युवक चौराहे पर बेंच और तख्त लगाकर जाम करना चाह रहे थे। तभी कठिराव चौकी की पुलिस सूचना पर पहुचते ही लाठियां भजना शुरू कर दिया जिससे मनबढ़ युवक भाग गए । पुलिस के मुताबिक जाम युवक नही लगा पाए। उन्हें समझा बुझाकर हटा दिया गया।सूचना पर सीओ अनिल राय, इंस्पेक्टर सनवर अली समेत अनेक पुलिसकर्मी मौके पर पहुच गए।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी