Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ब्रह्मदेव समाज द्वारा आयोजित हुआ होली मंगल मिलन व सम्मान समारोह:- (प्रेम शंकर मिश्र)

ब्रह्मदेव समाज द्वारा आयोजित हुआ होली मंगल मिलन व सम्मान समारोह:-   (प्रेम शंकर मिश्र)
X

नई दिल्ली

ब्रह्मदेव समाज राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कायम रखने एवं समाज को जोड़ने का काम करता है ,तोड़ने का नहीं, हम सबको नैतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए मानवता कायम रखनी चाहिए, आपसी सौहार्द को कभी नहीं बिगड़ने देना चाहिए तथा केवल महिला दिवस पर ही नहीं अपितु सदैव महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।| यह बातें गीता कॉलोनी स्थित वाटिका पैलेस में ब्रह्मदेव समाज के तत्वावधान में पंडित बालकृष्ण शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित होली मंगल मिलन एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए ब्रह्मदेव समाज के संस्थापक एवं असिस्टेंट कमिश्नर पंडित राकेश कुमार शुक्ल ने कही |उन्होने कहाकि ब्रह्मदेव समाज हर समय सभी समाज के लोगों को लेकर चलने का काम करता है ,उन्होंने कहा कि हमें किसी भी जाति एवं धर्म के लोगों से द्वेष और बैर नहीं रखना चाहिए और न ही उनके प्रति कोई अनर्गल प्रलाप करना चाहिए किन्तु यदि कोई हमारे सनातन धर्म एवं ब्राह्मण समाज को लक्ष्य बनाकर अपमानित करता है तो संगठित होकर उसका प्रबल प्रतिकार करना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने मनु स्मृति के सूक्त को दोहराते हुए कहा कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता" अर्थात् जहां स्त्रियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं।उन्होंने आगे कहा कि यदि एक पुरुष शिक्षित होता है तो एक व्यक्ति उससे लाभान्वित होता है किंतु यदि एक स्त्री शिक्षित होती है तो पूरा परिवार ही नहीं अपितु एक पीढ़ी शिक्षित और संस्कारी होती है। हम सबके जीवन में नारी एक मां या पत्नी बनकर हमारे जीवन को संवारने का कार्य करती है अतः हम सबका दायित्व है कि हम प्रत्येक नारी का सम्मान करें और समाज की बहन बेटियों को न केवल सम्मान की दृष्टि से देखें अपितु जरूरतमंद बहन बेटियों की शिक्षा एवं विवाह आदि के प्रबंध में आर्थिक योगदान भी दें।दहेज रूपी अभिशाप को समाज से मिटाना ही नारी शक्ति के प्रति असली सम्मान होगा। |कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीपी दिल्ली पुलिस पंडित जितेंद्र मणि त्रिपाठी, डीआईजी (सीआरपीएफ) एल एन मिश्रा,,कमांडेंट (बीएसएफ) ईश नारायण मिश्र,जज पीयूष पांडेय एडिशनल डायरेक्टर पार्लियामेंट(राज्यसभा) राजेन्द्र कुमार तिवारी,डिप्टी डायरेक्टर फर्टीलाइजर इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट भारत सरकार डॉक्टर डी०पी मिश्रा,डॉक्टर अवनींद्र द्विवेदी, सीमा सुरक्षा बल के अतुल शुक्ल,सोशल एक्टिविस्ट शबनम खान,स्वर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पांडेय आदि रहे | इस मौके पर डीसीपी जितेंद्र मणि ने सबसे शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर एक दूसरे को सम्मान और सहयोग प्रदान करना चाहिए उन्होंने होली के अवसर पर काव्यपाठ भी किया।डीआईजी एल०एन० मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव से अपनी बौद्धिक प्रखरता के लिए जाना जाता रहा है अतः हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए जाने पर बल देना चाहिए तथा लड़के और लड़कियों में कोई भेद नहीं करना चाहिए।एडिशनल डायरेक्टर आर के तिवारी ने महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करने वाली स्वरचित कविता का पाठ किया।बीएसएफ कमांडेंट ईश नारायण मिश्र ने आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक लोगों से अपना योगदान देने की अपील की। अन्य वक्ताओं ने कहा कि त्योहार मनुष्यता का संदेश देता है, गंदगी चाहे बाहरी हो या भीतरी इससे मनुष्यता को लाभ प्राप्त नहीं हो सकता| इस मौके पर दिल्ली प्रभारी आनन्द मोहन दीक्षित ने उपस्थित सभी नारी शक्तियों को महिला दिवस की शुकामनाएं देते हुए सभी से शांति व भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की,उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली में जो हुआ उससे सिर्फ और सिर्फ मानवता लहूलुहान हुई है ईश्वर करें कि ऐसे घटना फिर कभी घटित न हो। प्रदेश सचिव पंडित प्रमोद शर्मा ने कहा कि ब्रह्मदेव समाज हमेशा राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा और आगे भी रहेगा , ब्राह्मण समाज को अपनी आवाज उठाने के लिए राजनीति में आगे आना होगा। जज पीयूष पांडेय ने कहा कि आपसी मतभेद व अहंकार त्याग कर समाज सेवा करें और ब्राह्मण समाज का नाम रोशन करें। सोशल एक्टिविस्ट शबनम खान ने कहा कि ब्राह्मण सदैव से सबके कल्याण की कामना करता आया है इसलिए ब्राह्मण समाज के प्रति अनर्गल प्रलाप बन्द होना चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि इस देश को कोई चला सकता है तो सिर्फ ब्राह्मण। यदि एक मुस्लिम महिला को ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया जा सकता है तो इससे ब्राह्मण समाज की प्रगतिशील सोच ही प्रतिबिम्बित होती है अतः ब्राह्मण समाज के प्रति घृणा करने वालों से उन्होंने अपील की कि वे ब्राह्मण समाज की महत्ता को समझें तथा ब्राह्मण समाज से जुड़कर सही शिक्षा और संस्कार प्राप्त करें। स्थानीय विधायक अनिल बाजपेयी एवं ओम प्रकाश शर्मा ने भी लोगों को होली पर आपसी सौहार्द्र कायम रखने की अपील करते हुए शुभ कामना सन्देश दिया। डॉक्टर अवनींद्र द्विवेदी ने उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलन से की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय संयोजक संजीव दीक्षित एवं डॉक्टर महेश कौशिक ने किया।उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय सचिव रवि दुबे,राष्ट्रीय सयुक्त सचिव वी०के० पाण्डेय, दीपक शर्मा,मधुर पांडेय, अशोक कुमार शर्मा, कमलेश पांडेय, अमित कुमार तिवारी ,राजेशकुमार, वाइ के शर्मा, प्रतुल उपाध्याय आदर्श पांडेय ,अमित कुमार मिश्रा, राजबहादुर शर्मा ,रोहित बरुआ, श्रीमती उर्मिला चतुर्वेदी ,श्रीमती शालिनी सुजाता ,भावना,सुमन पांडेय आदि लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया |उक्त समारोह में सभी लोगों ने चंदन लगाकर फूलों के साथ होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी |इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा होली के फाग गीतों से पूरा सभागार गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र एवं भगवान परशुराम की तस्वीर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुल लगभग 2 हजार लोग सम्मिलित हुए।

Next Story
Share it