ज्योतियादित्य सिंधिया द्वारा भारतीय जानता पार्टी जॉइन करने पर बदायूँ कांग्रेस में रोष

आज दिनाँक 11 मार्च 2020 को ज्योतियादित्य सिंधिया द्वारा भारतीय जानता पार्टी जॉइन करने पर बदायूँ कांग्रेस में रोष व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने ज्योतियादित्य सिंधिया का पुतला रोडवेज बस स्टैंड चौक पर फूक इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि सिंधिया जी की 18 साल की राजनीति में कांग्रेस ने 17 साल सांसद बनाया, 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया, मुख्य सचेतक बनाया, राष्ट्रीय महासचिव बनाया, यूपी का प्रभारी बनाया, कार्यसमिति सदस्य बनाया, चुनाव अभियान प्रमुख बनाया, 50 से ज्यादा टिकट दिए यहां तक कि उनके कांग्रेस द्वारा जितके आये नो विधयकों को सरकार में मंत्री बनाया गया पर उन्होंने आमजन के फैसले को दरकिनार करते हुए अपने स्वर्थ एवम महत्वकांक्षा के लिए हत्यारों के साथ, व्यापम और ई-टेंडर वालों के साथ, रोजगार छीनने वालों के साथ, देश जलाने वालों के साथ गये आज भाजपा जिस तरह देश को बांट कर देश व प्रदेशों में अपना राज जमाना चाहती उसको कांग्रेसजन कभी पूरा नही होने देंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष वफ़ाती मियाँ, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूरी, दिनेश गौड़, युवा कांग्रेस नेता सददन खान, पंकज कुमार, श्याम सिंह, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहम्मद यसब, छात्र कांग्रेस नेता अरबाज रज़ी, मीडिया प्रभारी अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे