Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पोषण पखबाड़े के अंतर्गत बैठक का आयोजन

पोषण पखबाड़े के अंतर्गत बैठक का आयोजन
X

मुरादाबाद बिलारी आगनाबड़ी केंद्र सहसपुर नई बस्ती में पोषण पखबाड़े के अंतर्गत ग्राम प्रधान कल्याण सिंह की अध्यक्षयता में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे आगनबाड़ी कार्यकत्री याशमीन द्वारा बच्चो के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी दी कार्यकत्री ने 8 मार्च से लेकर 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखबाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के आयोजन व उसकी रूप रेखा के बारे में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों को जानकारी दी गयी, बैठक में ग्राम प्रधान सहसपुर कल्याण सिंह, आगनाबड़ी कार्यकत्री याशमीन, फातिमा बी,समता चौहान, मधुशर्मा,अलका, सुनीता, विनीता, शबाना, एएनएम, व ग्राम पंचायत सदस्य उपस्तिथ रहे...

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it