Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी मरहूम विधायक की चौथी बरसी पर हुआ कॉन्फ्रेंस का आयोजन.

मुरादाबाद बिलारी मरहूम विधायक की चौथी बरसी पर हुआ कॉन्फ्रेंस का आयोजन.
X

मुरादाबाद बिलारी मरहूम विधायक की चौथी बरसी पर हुआ कॉन्फ्रेंस का आयोजन. बिलारी मरहूम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की चौथी बरसी पर उनके पैतृक ग्राम मोहम्मद इब्राहिम पुर में एक कांफ्रेंस का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत हाफिज नजर हसन ने तिलावते कुरान ए पाक से की गई मुफ्ती किताब उद्दीन इलाहाबादी ने कहा कि केवल नाम रख लेने से कोई मुसलमान नहीं होता बल्कि जो पूरी तरह इस्लाम के उसूलों पर अमल करने वाला हो वही सच्चा मुसलमान कहलाने का हकदार है इस्लाम मुखालिफ और अंतरराष्ट्रीय ताकतें कथित आतंकवाद के जरिए इस्लाम को बदनाम करने में लगी है जबकि हिंसा से इस्लाम का कोई वास्ता नहीं है मदरसा अजीमुल उलूम के हाफिज बने आठ तालिब फिल्मों को हाफिज की सनद देकर दस्तारबंदी भी की गई जलसे में हल्द्वानी के मशहूर शायर ने कई नातिया और मन कवती कलाम पेश कर भरपूर दाद हासिल की इस मौके पर मौलाना हसन रजा मौलाना शमीम रिजवी मौलाना फरीद कारी अतीक उर रहमान मौलाना जर्रार गोश् कारी मरगूब आलम ने भी नात और तकरीर पेश की प्रोग्राम की सरपरस्ती विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सदारत मोहम्मद उस्मान अजहरी और निजामत मौलाना असलम बरेलवी ने की प्रोग्राम के खात्मे से पूर्व गांव के अलावा कई हस्तियों को पगली बांधकर सम्मानित किया गया प्रोग्राम के सफल आयोजन में शफात हुसैन मोहम्मद आदिल मुजस्सिम कमाल मोहसिन पाशा मोहम्मद अनस मोहम्मद हसन उर्फ फैजी अरशद पाशा हाजी मोहम्मद सुलेमान सेठ नईम तुर्की सहित लोगों का सहयोग रहा...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it