Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शांति पूर्वक बीता होली का त्योहार, ठंडई के साथ फाग गीतों का उठाया लुफ्त

शांति पूर्वक बीता होली का त्योहार, ठंडई के साथ फाग गीतों का उठाया लुफ्त
X

वाराणसी/पिंडरा।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को रंगों का त्योहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जगह जगह फगुवा गीत गाये गए। सबसे अधिक बच्चे ही रंगों में सराबोर नजर आए।

होलिका दहन के साथ शुरू हुआ रंगों का सिलसिला मंगलवार को दोपहर बाद खत्म हुआ। उसके बाद अबीर गुलाल का दौर चला जो देर शाम तक लोग अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते दिखे और बधाई देते रहे। बच्चों ने बड़ो बूढ़ों का आशीर्वाद लिया। बाजार व गांवो में कही जगह विलुप्त होती फगुवा गीतों के राग भी सुनाई पड़ी। भांग व ठंडई के साथ लोग होली का मजा लेते रहे। वही शराबियों ने भी खूब हुडदंग मचाया।

क्षेत्र के पिंडरा, मंगारी, फुलपुर, सिंधोरा, कुआर व कठिराव में कपड़ा फाड़ होली दिखी। जिससे नौजवान व बच्चे शामिल रहे।

होली के दिन चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस भी सक्रिय दिखी। सिंधोरा में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it