सैफई में जमकर खिली फूलों की होली

सैफई में जमकर खिली फूलों की होली
मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव रहे मौजूद
सैफई (सुघर सिंह सैफई ) सैफई में इस बार भी परंपरागत फूलों की होली की धूम रही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, ने फूलों की होली खेली कई वर्षों से शुरू हुई इस परंपरागत होली में मुलायम सिंह यादव की सोच थी के प्रदेश में अभी भी गरीब किसान इस हालात में जी रहे हैं कि वह अपने लिए बमुश्किल कपड़े सिलवा पाते हैं होली पर रंगों से कपड़े खराब हो जाते हैं और हुड़दंग में फट जाते हैं सैफई में बीते लगभग 20 वर्षों से कपड़ा फाड़ होली की परंपरा रही है जिसमें जो सैफई की होली में जाता था उसके कपड़े जरूर फाड़े जाते थे अपने मुख्यमंत्री काल में मुलायम सिंह यादव ने इस होली पर नाराजगी जताई और कपड़ा फाड़ होली को बंद करा कर फूलों की होली शुरू की गई इटावा जनपद में फूलों का बड़ा कारोबार ना होने के कारण समस्याएं थी कि बड़ी मात्रा में गुलाब व गेंदे के फूल कहां से मंगाए जाएं तो यह जिम्मेदारी कानपुर के लोहिया वाहिनी के नेता प्रदीप तिवारी को दी गई। प्रदीप तिवारी हर बार एक लोडर गुलाब और गेंदे के फूल लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सैफई पहुंचते हैं अखिलेश यादव जब पहली बार कन्नौज के सांसद चुने गए थे तो गुलाब जल और रंग की होली की भी परंपरा रही जिसे भी बाद में बंद कर दिया गया कन्नौज के इत्र व्यवसाई भेंट स्वरूप होली पर हर वर्ष गुलाब जल के बड़े-बड़े ड्रम भेजते थे और सैफई में उनमें हरा लाल रंग डालकर होली खेली जाती थी लेकिन धीरे धीरे वह प्रथा भी पूरी तरह बंद हो गई और अब सिर्फ सैफई में फूलों की होली खेली जाती है।