आशिक मिजाज दरोगा पर चढ़ा होली का खुमार, हुआ निलंबित
BY Anonymous11 March 2020 4:03 AM GMT
X
Anonymous11 March 2020 4:03 AM GMT
लखनऊ। इंदिरानगर थाने पर तैनात दरोगा भीरगु ओझा पर चढ़ा होली का खुमार। नशे की हालत में बालाओं को एक ही गीत पर नचाते दिखे भीरगु ओझा। भोजपुरी गीत..लुलिया मांगेली। लुलिया तोहरे जइसन लमहर भतार मांगे ली.....गाने पर ही बार-बार दरोगा ओझा डांसरों को नाचने पर मजबूर कर रहा है। होली के उपलक्ष्य में इंदिरानगर थाना के सुगामऊ गांव में चल रहा है नौटंकी काकार्यक्रम। पूरा गांव दरोगा के इस आशिक मिजाजी से परेशान था । वीडियो वायरल होते ही किया गया निलम्बित
Next Story