Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आशिक मिजाज दरोगा पर चढ़ा होली का खुमार, हुआ निलंबित

X

लखनऊ। इंदिरानगर थाने पर तैनात दरोगा भीरगु ओझा पर चढ़ा होली का खुमार। नशे की हालत में बालाओं को एक ही गीत पर नचाते दिखे भीरगु ओझा। भोजपुरी गीत..लुलिया मांगेली। लुलिया तोहरे जइसन लमहर भतार मांगे ली.....गाने पर ही बार-बार दरोगा ओझा डांसरों को नाचने पर मजबूर कर रहा है। होली के उपलक्ष्य में इंदिरानगर थाना के सुगामऊ गांव में चल रहा है नौटंकी काकार्यक्रम। पूरा गांव दरोगा के इस आशिक मिजाजी से परेशान था । वीडियो वायरल होते ही किया गया निलम्बित





Next Story
Share it