डेढ़ कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से श्रद्धालुओं ने होली खेली
BY Anonymous9 March 2020 4:21 PM GMT

X
Anonymous9 March 2020 4:21 PM GMT
वाराणसी
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अग्नि प्रज्वलित कर होलिका दहन किया
गुरुधाम स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप न्यायालय पंजीयन विभाग रविंद्र जायसवाल ने भाग लिया तथा अग्नि प्रज्वलित कर होलिका दहन किया। इस अवसर पर आयोजित फूलों की होली भी संपन्न हुई। डेढ़ कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से श्रद्धालुओं ने होली खेली, राधा कृष्ण के विग्रह से भी भक्तों ने फूलों की होली खेली। इस अवसर पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि होली का पर्व प्रेम सौहार्द मिलन का त्यौहार है इसे मिल जुलकर मनाना चाहिए। होलिका की अग्नि में बुराइयों को जला देना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ होलिका दहन होना भी चाहिए।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी
Next Story