Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एम्बुलेंस और बस की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत

एम्बुलेंस और बस की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत
X

वाराणसी/पिंडरा

फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहा गांव में वाराणसी जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सायंकाल 4.45 बजे एंबुलेंस और बस में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी एंबुलेंस चालक को बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी अनुसार चंदौली जनपद के कमालपुर थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा बाजार निवासी गुलाब चौबे लंका थाना क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में एम्बुलेंस चालक थे। सोमवार को वे बड़ागांव थाना क्षेत्र में एंबुलेंस से एक व्यक्ति की लाश पहुंचाने गए थे। वापस लौटते समय वे गलत दिशा से एंबुलेंस लेकर लौट रहे थे व सगुनहा गांव के समीप पहुंचे थे उसी समय सामने से आ रही बस से टक्कर हो गयी। टक्कर बहुत तेज थी जिससे एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और एम्बुलेंस में फंसे चालक को उसमें से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे बाबतपुर चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से चालक को आनन-फानन में बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बस चालक वहां से बस लेकर फरार हो गया जिसे बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने बस सहित गिरफ्तार किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। शाम तक घरवाले नहीं पहुंचे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आ जाने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया जाएगा।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it