Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हार-जीत की बाजी लगा रहे १६ जुआड़ी गिरफ्तार

हार-जीत की बाजी लगा रहे १६ जुआड़ी गिरफ्तार
X

वाराणसी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी प्रभाकर चौधरी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी मार्तण्ड प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान व थानाध्यक्ष लोहता राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता क्षेत्र मे अपराधियों की धरपकड़, अपराध पर नियंत्रण के क्रम में थानाध्यक्ष लोहता मय हमराह के क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधी वारंटी व चेंकिग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति क्षेत्र में मामूर थे कि मौके पर मुखबिर ने सूचना दी कि धोबिया घाट बिजली घर के पास ग्राउण्ड में कुछ व्यक्ति बैठकर ताश की पत्ती से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है जिनकी तादात 10 के ऊपर है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल कोटवा धोबिया घाट के पास आये। जहाँ पर कुल 16 व्यक्ति दो गुटों में बैठकर हार-जीत की बाजी लगाकर जुऑ खेल रहे थे। तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा सभी को चारों ओर से घेरकर हिरासत पुलिस में ले लिया गया। मौके पर रूपये 21900/, रूपये 2420/- जामा तलाशी, 52 ताश की दो गड्डी, 2 गड्डी पैक ताश की व 10 मोबाइल फोन बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0078/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-शोएब पुत्र मुस्तकीम निवासी छितौनी पकवा थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष,खुर्शीद अनवर पुत्र स्व0 मो0 यूसुफ निवासी टड़िया थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष ,ज्ञानदास पुत्र लल्लन निवासी छितौनी थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष, सोनू पुत्र बेचू निवासी छितौनी थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष ,मो0 हुसैन पुत्र शौकत अली निवासी छितौनी थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष ,गुलजार पुत्र निसार निवासी छितौनी थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष, राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 सच्चिदानन्द मिश्रा निवासी सरायनन्दन सुन्दरपुर थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष, देवी दयाल मिश्रा पुत्र स्व0 झरिहर मिश्रा निवासी दानियालपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष, राजू पुत्र गरीब निवासी छितौनी थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष, प्रशान्त कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी पिसौर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष, अनुराग मिश्रा पुत्र स्व0 नन्दकुमार मिश्रा निवासी दानियालपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष, विपिन कुमार सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी भवानीपुर पिसौर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 34 वर्ष, अजय पुत्र बसन्तू निवासी छितौनी थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष, नागेश पुत्र कुमार निवासी छितौनी थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष, पारसनाथ पाण्डेय पुत्र स्व0 मोहन पाण्डेय निवासी परजनपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 38 वर्ष, सुभाष राय पुत्र जवाहर लाल निवासी छितौनी थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उ0नि0 राधेश्याम सिंह, उ0नि0 शिवसहाय सरोज, उ0नि0 पंकज सिंह, उ0नि0 सुभाषचन्द्र वर्मा, उ0नि0 अवधेश तिवारी, उ0नि0 संदीप पाण्डेय, उ0नि0 चन्द्रप्रकाश यादव, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 ज्ञानेन्द्र राय, हे0का0 रामनाथ प्रसाद, हे0का0 विजयशंकर यादव, हे0का0 लालबहादुर राम, हे0का0 छविनाथ सिंह, का0 लोकेश कुमार, का0 आदित्य कुमार, का0 राजनाथ, का0 दिवाकर गुप्ता, का0 शंकर राम, का0 पवन कुमार, का0 वीरबहादुर, का0 बबलू गौड़, का0 सुमित व का0 विजय कुमार थाना लोहता वाराणसी।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it