माँ और दो मासूम बेटियों का कुएं में शव मिलने से मचा हड़कंप।

सोनभद्र
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौली गांव में माँ व दो मासूम बेटियों का शव घर के पीछे कुएं में मिलने से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुया है आप को बताते चले कि बनौली गांव निवासी राजेश भारती जो कि ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था । रोज की तरह ही शनिवार को भी ऑटो चलाने गया था। शाम सात बजे जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी व बच्चे घर से गायब थे । पति से कुछ अनबन के बाद कल शाम से ही गायब थे । जिसके कारण उसे अपने परिवार कि चिन्ता होने लगी और वह अपनी पत्नी बच्चो को आस-पास के घरों में पता किया लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली । राजेश ने रिश्तेदारों को भी फोन किया वहां भी कुछ पता नही चल सका । उसके बाद मृतका का पति घर के पीछे वाले हिस्से में गया वहां स्थित कुंऐ में झांका तो पत्नी मीरा (30) वर्ष की उतराई हुई साड़ी नजर आई कुएं का पानी निकालकर देखा गया तो उसमें पांच (5) वर्षीय पुत्री रंजना व डेढ़ वर्षीय संजना का भी शव कुएं से मिला जिसके बाद तुरन्त ही पुलिस को सूचना दे दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसकी जांच पुलिस कर रही है। मौके पर पहुंचे पन्नूगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह जांच का विषय है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रह है कि राजेश ने दो शादी की थी। यह दूसरी पत्नी थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
रिपोर्ट – राजेन्द्र कुमार शाह/ सोनभद्र