दिनदहाड़े कपसेठी में पचास हजार का उचक्का गिरी

वाराणसी
सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहराडीह गांव निवासिनी मालती देवी नामक महिला से एलआईसी का एजेंट बनकर रविवार को मध्यान्ह एक युवक ने पचास हजार.की उचक्का गिरी कर लिया,और फरार हो गया
बताया जाता है की लोहराडीह गांव निवासी मालती देवी पत्नी श्रीनाथ सिंह.के मकानपर रविवार को मध्यान्ह बाइक सवार एक युवक पहुंचा जिसने बीमा कंपनी का एजेंट बताते हुए कहा कि आपके यहां अलमारी में रूपया रखा हुआ है आपके पुत्र अमित सिंह ने मुझे भेजा है रुपए का नंबर नोट करना है अलमारी से रुपया लेकर आइए मालती देवी ने जब कहा कि हम अपने पुत्र से बात कर ले तो उचक्के ने कहाकि उन्होंने भेजा है मैं जल्दी में हूं तत्काल लाइए नहीं आपको बहुत घाटा लगेगा। मालती देवी आलमारी से पचास हजार लेकर पहुंची।इस बीच वह अपनी अटैची की डिग्गी से कागज निकाला और मोड कर वापस दे दिया, और पैसा लेकर फरार हो गया उसके जाने के बाद मां ने जब मोडा हुआ कागज. खोला तो पैसा गायब था मोबाइल के माध्यम से मां ने पुत्र को बताया कि आपने किसी एजेंट को भेजा था जिसने नोटों का नंबर लेने के लिए पचास हजार लिया और फरार हो गया। जानकारी होते ही कपसेठी में दुकान कर रहे अमित सिंह तत्काल घर पहुंचे।जब उन्होने यह देखा तो दंग रह गये। घटना की जानकारी उसने तत्काल कपसेठी पुलिस को दी पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है उचक्का अपना नाम मनोज कुमार सिंह बता रहा था।
रिपोर्ट:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी