चकिया पुलिस ने 80 गोवंश को कराया मुक्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
BY Anonymous8 March 2020 3:12 PM GMT
X
Anonymous8 March 2020 3:12 PM GMT
खबर यूपी के चंदौली जनपद से है। जहां चकिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मुखबीर की सूचना पर चकिया पुलिस ने मझराती बंधी के पास से गौवंश को ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार है। वही तस्करों ने बताया कि उनके द्वारा सोनभद्र,मिर्जापुर के विभिन्न स्थानों से घूम कर पशुओं को एकत्र करते हैं तथा नौगढ़ चन्द्रप्रभा के रास्ते चकिया के जंगलो से होते हुए पशुओं को बिहार ले जाते हैं अभियुक्तों द्वारा इससे पूर्व में भी गौ तस्करी की बात कही गई थी तथा पुलिस के आने पर अभियुक्तों द्वारा गोवंश को छोड़कर फरार हो गए थे।
बाइट-नीरज सिंह सी0ओ चकिया
रन्धा सिंह चन्दौली
Next Story