अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडेय ने किया सूर्यकुंड पर सूर्य देवता की आरती पूजन

वासुदेव यादव
अयोध्या। नई सीख संस्था के सदस्यों द्वारा दिव्य सूर्यकुण्ड पर 117वी भव्य आरती काआयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कोतवाल अयोध्या सुरेश पाण्डेय रहे। जिनके द्वारा भव्य आरती की गई। उन्होंने कहा धार्मिक तीर्थस्थलो की गरिमा बनाए रखने के लिए मै हमेशा संकल्पित रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह पुनीत कार्य है। मैं व्यक्तिगत स्तर पर महाआरती को विशेष व्यवस्था कराने का प्रयास करूंगा, मैं यहां पर इस बार की 117वी भव्य आरती मे मुख्य अतिथि के रुप मे आया हूँ और मेरी नई सीख संस्था से ये निवेदन हैं कि आप सभी मिलकर आगे भी इससे भी बड़ा और पुनीत कार्य करे। जिससे नई सीख संस्था का नाम जिले मे ही नहीं पूरे भारत वर्ष मे हाे, मेरी यह कोशिश रहेगी कि मैं यहां पर बराबर इस भव्य आरती मे अपना सहयोग देता रहू और इस नई सीख की संस्था का पूरा सहयोग इसी प्रकार से करता रहूंगा।
जिसमे हमारे मार्गदर्शक और सहयोगी के रूप मे समस्त ग्राम निवासी और मित्रगण नई सीख संस्था के सदस्यगण एवं भारी संख्या मे भक्त जन उपस्थित थे।
इस संस्था के सदस्यों द्वारा प्रशासनिक अधिकारीगण से यह अनुरोध भी किया गया है, कि इस सूर्यकुंड पर सौर ऊर्जा, पेंटिंग, बोट की व्यवस्था कराई जाय। जिससे इस धार्मिक तीर्थ स्थल का अच्छे से सौन्दरीकरण हो सके। जिस कारण ये एक सूर्यकुंड से दिव्य सूर्यकुंड बन सके।
आप सभी शासन प्रशासन मार्ग दर्शक और क्षेत्र के ग्राम निवासी का सहयोग रहा। इसी प्रकार प्राप्त होता रहा जिससे सूर्योदय के समय मे आरती संपन्न हुई। आप सभी आरती मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे आते हैं और इस भव्य आरती मे सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं, जिसके लिए आप सभी काे संस्था के सदस्य धन्यवाद देते है।