Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भदोही : महिला दिवस पर विधवा की बेरहमी से पिटाई

भदोही : महिला दिवस पर विधवा की बेरहमी से पिटाई
X

भदोही

आज रविवार को जहां पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक विधवा महिला के साथ उसके घर में घुसकर बर्बरता पूर्ण बेरहमी से पिटाई की गई है। बेहोशी की हालत में महिला को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया है। मामला भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर बकुचियां का है। जहां विधवा महिला नाजमीन के भाई परवेज ने भदोही कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर बकुचियां निवासी स्व. मो. कलीम की पत्नी नाजमीन को उसके ही आधा दर्जन पट्टीदारों ने उसके घर में घुसकर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से महिला बेहोश हो गई। महिला के बेहोश होते ही पट्टीदार उसे छोड़कर फरार हो गये। पास-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी। मौके पर पहुंचे पीड़िता के भाई परवेज ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ भदोही कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग है। साथ ही महिला को उपचार हेतु महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एक ओर आज जहां पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है, तो वहीं भदोही की इस विधवा महिला को आधा दर्जन लोगों ने मिलकर बेरहमी से मारापीटा है।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे

Next Story
Share it