Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वडोदरा- होली के मौके पर जोश भरने अकोटा आ रहे हैं। पवन सिंह, श्रुति झा,अनिल यादव

वडोदरा- होली के मौके पर जोश भरने अकोटा आ रहे हैं। पवन सिंह, श्रुति झा,अनिल यादव
X

विजय तिवारी की रिपोर्ट

हिंदी विकास मंच वडोदरा आपकी होली को और भी रंगीन और जोशीला बना देंगे पवन सिंह, श्रुति झा,अनिल यादव, होली का हुडदंग हो और फाल्गुन के मस्ती भरे गीतों का धमाल न हो होली का रंग जमता नहीं। जी हां! रंगबिरंगी होली की अनेक परम्परों के बीच भोजपुरी कलाकारों ने भी होली गीतों के मनोरंजन की इतनी सरस धारा बहायी कि वे जब तक बजे नहीं होली का मज़ा नहीं आता है, फगुआ को लेकर उत्तर भारतीय पूर्वांचल वालो की भारी भीड़ रहेगी


Next Story
Share it