Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने दी होली की बधाई।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने दी होली की बधाई।
X

मीरजापुर

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव को लेकर एक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में किया।इस बैठक में होने वाले आगामी शिक्षक व स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के चुनाव संबंध में पार्टी की मजबूती के लिए रणनीति बनाई गई। सेवानिवृत्त अवर अभियंता इंजीनियर राकेश श्रीवास्तव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कार्यकर्ताओं व नेताओं को होली की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि होने वाले शिक्षक व स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के चुनाव में पूरी रणनीति से लेकर चुनाव को संपन्न कराएं एवं घोषित प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करें। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की आन,बान,शान है। हमने कार्यकर्ताओं के दम पर कई चुनाव लड़े और लड़ाई लड़े है हमें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है प्रत्याशियों की जीत के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। पूर्व राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया ने कहा कि कुंडाडीह और जादोपुर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं वर्तमान भाजपा की सरकार केवल झूठे वादों व जुमलो से चल रही है। इस मौके पर गुलाब यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल, श्याम नारायण यादव, जवाहरलाल मौर्य, चंद्रेश प्रताप सिंह, आनंद त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, अभय यादव, रविंद्र श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, प्रभात पटेल, आदर्श यादव, नसीम कुरैशी, सुनील पांडेय, श्याम मोहन यादव, सलीम बादशाह, प्रभु लाल यादव, अनिल यादव, अनिल यादव, रमेश ओझा, विशाल यादव, प्रमोद केसरी, जुम्मन खां, श्याम सुंदर, अशोक मिश्रा, रमेश गौड, अखिलेश चौधरी, जमुना यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर

Next Story
Share it