Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाइक चोर को पुलिस ने धर दबोचा

बाइक चोर को पुलिस ने धर दबोचा
X

वाराणसी

विगत 13 फरवरी को दोपहर में केनरा बैंक में कार्यरत मार्केटिंग ऑफिसर श्रीमती सुमति सिंह का बैग जिसमें रखे 01 मोटो मोबाइल, 25000/- रूपये कैश व कैनरा बैंक के नये ATM कार्ड जिसमें PIN नम्बर भी रखा हुआ था को उनके मेज से दो अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया तथा उसी दिन उन चोरों द्वारा श्रीमती सुमति सिंह के केनरा बैंक के नये ATM CARD से 30000/- रूपये भी वाराणसी कैण्ट स्टेशन स्थित ATM मशीन से निकाला गया था। वादिनी के तहरीर पर थाना चौक पर मु0अ0सं0 005/2020 धारा 380 भादवि पंजीकृत है ।आज थाना चौक पुलिस को देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित फरार दोनों चोर फिर किसी चोरी की घटना को अन्जाम देने के लिए नीले रंग के टीवीएस अपाचे RTR 180 मोटर साइकिल के साथ नीचीबाग पान की दुकान के पास खड़े हैं। इस सूचना पर थाना चौक पुलिस द्वारा नीचीबाग पंहुचकर उक्त अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो रेशम कटरा मोड़ पर मोटरसाइकिल को छोड़ गली में भागने लगे, एक व्यक्ति योगेश उर्फ बबली विश्वकर्मा पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा, निवासी सेमरा कलबना, थाना घूरपुर, जनपद प्रयागराज को पकड़ लिया गया, कब्जे से चोरी किया गया उक्त मोटो मोबाइल व 3000/- रूपये नकद बरामद हुआ । दूसरा चोर अरविन्द उर्फ आदित्य पुत्र रूस्तम निवासी सेमरा कलबना, थाना घूरपुर, प्रयागराज गली में भीड़ भाड़ का फयादा उठकार भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश व तलाश जारी है। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चौक पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल कुमार गिरि मय हमराह उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, का0 रमेश यादव, का0 रोहित जैसवार थाना चौक वाराणसी ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी।

Next Story
Share it