Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

X

आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने लूट और डकैती की योजना बनाते समय मुठभेड़ में फायर कर भाग रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 रिवाल्वर, 2 तमंचा कारतूस और चोरी की 2 बाइक बरामद की। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार बदमाश आजमगढ़ के सर्राफा व्यवसाई और मऊ में एक ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की योजना बना रहे थे। ये पहले से शातिर बदमाश हैं और जेल जा चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लूट और डकैती की घटनाओं को लेकर पुलिस टीमें लगाई गई थीं। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस जिले के तरवा थाना क्षेत्र के कमहरिया गांव स्थित मां संतोषी मंदिर के निर्माण भवन में जहाँ लूट और डकैती की योजना बना रहे थे, छापेमारी की गई। छापेमारी करते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस भी जवाबी फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में पांच बदमाश गुलशन, निवासी देवराज, सूरज गुप्ता निवासी बोंगरिया, मो.वसीम निवासी बांसगांव थाना तरवा आजमगढ़ और रोशन यादव निवासी खुदकर्मी मऊ, ओमकार यादव निवासी बस्तीचक चिरैयाकोट मऊ बताया गया। पुलिस ने बताया कि मऊ जेल में वसीम व रोशन की दोस्ती हुई, जेल से छूटने के बाद आरोपी ओमकार यादव, सूरज व वसीम उसके संपर्क में आये। उन्होंने ज्वेलर्स दुकान की लूट व डकैती की योजना बनाई। चिरैयाकोट मऊ में ग्राहक सेवा केंद्र की लूट डकैती की भी योजना बनाई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुलशन पहले कंचनपुर में बाइक बनाने का काम करता था दोनों दुकानों को लूट डकैती करने की पूरी तैयारी करते, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से एक रिवाल्वर, तमंचा दर्जनों कारतूस चोरी की बाइक बरामद किया गया।

त्रिवेणी सिंह ( पुलिस अधीक्षक ) आजमगढ़

रिपोट :- राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it