Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज्यमंत्री ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण का किया वितरण

राज्यमंत्री ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण का किया वितरण
X

वाराणसी

रोहनिया -पंचकोशी रोड स्थित खुशीपुर स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश विभाग वाराणसी द्वारा अमरावती पुरुषोत्तम बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर पर शनिवार को जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र की मौजूदगी में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग निर्माण एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री अनिल राजभर तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने क्षेत्र से आए हुए दिव्यांग जन लाभार्थियों को 110 ट्राई साइकिल,4 कान की मशीन,1 व्हील चेयर,6 बैशाखी,1 छड़ी, 15 स्मार्ट केन, 2 एम आर किट,इत्यादि कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण किया। इसके साथ ही परिसर में राजकीय कौशल विकास केंद्र में मैस्कॉट इन्फोटेक के सहयोग से डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिटेल एसोसिस्ट, गार्डनिंगसहित तीन ट्रेडों के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अनिल राजभर तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए दिए गए सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मदन बर्मा ,रमेश सिंह, सौरभ सिंह ,प्रदीप सिंह, अजय मोहन, नरेंद्र राम, देवेंद्र शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Next Story
Share it