तहसीलदार प्रभा सिंह ने तहसील में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया
BY Anonymous7 March 2020 1:40 PM GMT

X
Anonymous7 March 2020 1:40 PM GMT
बिलारी। तहसीलदार प्रभा सिंह ने तहसील में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें तहसील के सभी कर्मचारियों ने बड़ी खुशी के साथ भागीदारी कर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी एकता मजबूत की। लेखपाल संघ के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, राना चांदनी, मसूद अख्तर, मोहम्मद शरीफ, आरिफ हुसैन, अनवार हुसैन, गजेंद्र सिंह, तसलीम अहमद, अनीता शर्मा, शराफत हुसैन, जाहिद हुसैन, महीपाल वर्मा, हेतराम, दिनेश कुमार, ललित ठाकुर, सचिन वर्मा आदि ने भागीदारी की।
....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story