मुरादाबाद बिलारी विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या धूमधाम से मनायी गई

बिलारी -आपसी भाईचारा से खेलें फूलों की होली बिलारी विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कन्या भारती के द्वारा श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद एवं पुरातन छात्र वर्तमान प्रधान पति डॉ नरेश पाल सैनी समसपुर ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख माननीय डॉ अनामिका यादव जी एवं उनके प्रति श्रीमान निलेश कुमार यादव जी प्रबंधक माया देवी सीताराम डिग्री कॉलेज बि चैता ने कॉलेज पहुंचने पर भैया बहनों के द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार पर पुष्प वर्षा कर के ब्लाक प्रमुख का स्वागत किया ब्लाक प्रमुख ने प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती एवं भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प पाचन किया बच्चों ने दीप मंत्र एवं वंदना किया प्रधानाचार्य ने अतिथियों का मंच पर परिचय कराया एवं कन्या भारती प्रमुख आचार्य दीदी श्रीमती मीनू यादव ने तिलक कर भेज लगाकर केसरिया दुपट्टा उड़ा कर अभिनंदन किया साथी विजेंद्र वर्मा वरिष्ठ आचार्य ने नीलेश यादव को दुपट्टा उठा कर स्वागत किया प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में सभी समाज से आग्रह किया कि हम होली का पर्व आपसी भाईचारा पूर्वक मनाएं एवं केमिकल युक्त रंग एवं नशा से दूर रहें स्वच्छता एवं पर्यावरण का ध्यान रखें अधिक जल बर्बाद ना करें गौ पालन अवश्य करें तथा ऊर्जा की बचत करें इस अवसर पर सभी को कोरोनावायरस के प्रति भ्रांति ना फैले उसके सजगता के लिए सभी को विस्तार से बताया गया तथा सभी अतिथि एवं भैया बहनों के ऊपर स्वयं ब्लाक प्रमुख ने भी अमरपुर काशी एवं समसपुर दोनों कार्यक्रमों में पुष्प वर्षा कर फूलों की होली खेली तथा अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा नारी सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं समाज में महिलाएं किसी भी कार्य में अब पीछे नहीं है चाहे वह प्रशासनिक क्षेत्र हो राजनीतिक शिक्षा का क्षेत्र हो अथवा पायलट सेना सभी जगह कुशल नेतृत्व कर रही हैं एक गृहणी से लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तक की कुर्सी पर विराजमान है हमारे शास्त्रों पुराणों में बिना नारी के सृष्टि की रचना नहीं हो सकती ऐसा वर्णन है अब नारी अबला नहीं सबला है इस अवसर पर कुमारी राजवती यादव प्रीति यादव माधुरी सोनकर श्रीमती संगीता एवं ग्राम प्रधान अमरपुर काशी श्रीमती मायावती सैनी श्रीमती द्रोपदी सैनी पूर्व प्रधान श्रीमती सुशीला सैनी एवं कन्या भारती की पदाधिकारी बहने दिव्यांशी सैनी दीक्षा यादव माधुरी यादव अंजलि सागर सीमा यादव बड़ी संख्या में वाहनों ने स्वागत किया तथा कार्यक्रम दोनों स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सेक्टर संयोजक भाजपा मेघराज सैनी धीरेंद्र सिंह चौहान मेवाराम सनी ठाकुर सत्यवीर सिंह पीपली ऋषि पाल यादव सोमवीर सिंह यादव पद महेंद्र सिंह जसराम सागर वेदराम सागर मिक्सिंग सागर महावीर यादव ठाकुर सुरेंद्र सिंह आचार्य जी रामवीर सिंह यादव नेताजी विजयपुर तथा समस्त ग्राम वासियों ने बड़े हर्ष से ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया ब्लॉक प्रमुख ने वादा किया कम समय के लिए मैं ब्लॉक प्रमुख बने हूं लेकिन जो भी क्षेत्र के विकास की समस्या हमारे सामने जानकारी में आएगी उसका निश्चित रूप से ईमानदारी से निराकरण किया जाएगा और हमारे केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास उसी आधार पर सभी का विकास अवश्य किया जाएगा अंत में डॉ नरेश पाल सैनी एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया....
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद