होली पर रंग त्याग कर छात्रों ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए किया गायत्री यज्ञ

बिलारी :तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष छात्र-छात्राओं ने होली की छुट्टियों से पूर्व रंगो को त्याग कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गायत्री यज्ञ में हवन सामग्री, गौ घृत, कपूर ,लोंग, जावित्री इलायची मिश्रित कर विशेष सामग्री से आहुतियां समर्पित की। तथा उच्च स्वर में गायत्री महामंत्र का उच्चारण किया।
शनिवार को होली की छुट्टियों से पूर्व छात्र छात्राओं ने सरकार की सलाह पर गले मिलने व रंगों से होली खेलने से परहेज किया। हाथ जोड़ कर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी तथा गायत्री महामंत्र द्वारा गायत्री महायज्ञ में देश से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए विशेष सामग्री से विशेष आहुतियां समर्पित की। इस दौरान प्रधानाचार्य आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ कार्यक्रम से जोड़ते हुए आज विद्यालय परिसर में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमे देश, समाज व छात्रों की स्वास्थ्य की कामना करते हुए विशेष आहुतियां समर्पित की गई । 8 से 11 मार्च तक अवकाश घोषित करते हुए विद्यालय प्रबंधक ने सर्दी, जुखाम, बुखार से पीड़ित छात्रों को विद्यालय ना आने की सलाह देते हुए घर पर रहकर उपचार कराने को कहा। इस दौरान मुख्य रूप से राम सिंह सुखवीर मनोहर सिंह दलपत सिंह वीर सिंह आदित्य राघव वीरेश कुमार सौरभ सागर कार्तिक सिंह नैतिक राघव अजय सागर अजय कश्यप कुसुम लता सीता कश्यप हंसवती रोशनी सजल राघव निशा कुमारी ज्योतिष ना आदि के साथ साथ शंकरलाल, आबिद हुसैन, प्रदीप कुमार ,मनोज कुमार, राखी गोस्वामी आदि स्टाफ ने विशेष सहयोग किया।....
होली पर रंग त्याग कर छात्रों ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए किया गायत्री यज्ञ. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद