मुरादाबाद बिलारी पोषण पखबाड़े के आयोजन को लेकर सीडीपीओ ने ली आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक

बाल विकास विभाग बिलारी के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह ने समस्त आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक ली, बैठक का मुख्य उद्देश्य दिनांक 8 मार्च से लेकर 22 मार्च तक पोषण पखबाड़े के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में तिथि बार आयोजित करने को कहा गया, सीडीपीओ द्वारा सभी आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि दिनांक 8 तारीख को मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कराएं, एवं एएनएम व ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर अगले 15 दिन की रूपरेखा तैयार करें, 9 मार्च को ग्राम पंचायत की बैठक कर, पोषण पर चर्चा करें, साथ ही मात्र समिति की बैठक में पोषण ओर एनीमिया, पौष्टिक भोजन पर जानकारी प्रदान करें, 10 मार्च को पोषण रैली,व्यंजन प्रदर्शन,पोषण वाटिका में पुरूषों के सहयोग ले, 11 मार्च को एनीमिया कैम्प, केंद्रों पर प्रभात फेरी का आयोजन करें,12 मार्च को पोषण दौड़, स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक कर स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करे,13 मार्च को ग्राम पोषण चौपाल, बच्चो का वजन लेना सुनिशिचत करेंगे,14 मार्च को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर गर्भवती माताओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं,15 मार्च को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पोषण विषय पर परामर्श स्टॉल लगाएं , पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित करें, 16 मार्च को स्वयं सहायता समूह की बैठक, बच्चों का वजन, ग्रोथ चार्ट भरना, पुष्टाहार सेवन की सलाह दें, 17 मार्च को स्थानीय किसानों के साथ बैठक कर साग सब्जी के उपयोग, तथा उसके महत्व पर चर्चा करें, 18 मार्च को सैम मैंम बच्चों की देखभाल, आयरन के सेवन के बारे में जानकारी प्रदान करे,19 मार्च को स्वयं सहायता समूह की बैठक कर उपचारित बच्चो के घर का भृमण करे, पोषण वाटिका का में ग्राम प्रधान के सहायता से पौधों का प्रदर्शन करें,20 मार्च को अन्नप्राशन्न दिवस पर ऊपरी आहार पर चर्चा करें, 21 मार्च को कुपोषित बच्चों के परिवार को आगनाबड़ी केंद्र पर बुलाकर उनकी जागरूकता में हुई वृद्धि का आकलन करेंगे, 22 मार्च को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पोषण स्टॉल, केंद्रों पर पोषण जागरूकता रैली आयोजित करें,पोषण पखबाड़े की थीम का विषय पुरुष सहभगिता है जिसमे की अधिक से अधिक पुरुष समुदायों को पोषण पर जन जागरूकता पैदा करना, एवं कुपोषण के प्रभाव के बारे मे
जानकारी देना, सभी गतिविधियों में स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मियों से समन्वय स्थापित करे समस्त गतिविधियों को आयोजित करें, इस अवसर मुख्यसेविका नीलम यादव,ओमवती, समस्त कार्यकत्री उपस्तिथ रहीं,
...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद