दिव्यांग सामान्य नही विशिष्ट प्रतिभा वाले -- डॉ अवधेश सिंह

पिंडरा व बड़ागांव ब्लॉक के सैकड़ो दिव्यांगों को वितरित हुआ उपकरण।
वाराणसी/पिंडरा।
पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि दिव्यांग किसी भी दर्जे से एक सामान्य व्यक्ति से कम ऊर्जावान से कम नही होते। हर दिव्यांग में एक विशिष्ट क्षमता होती है। बस उन्हें तरासने की जरूरत होती है।
उक्त बातें शनिवार को नेशनल इंटर कालेज पिंडरा के प्रांगण में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में दिव्यांगजनो को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने हेतु कृत्रिम अंग निर्माण एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहाकि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके प्रतिभा को पहचाना और उन्हें विकलांग के जगह नया नाम दिव्यांग दिया। इस दौरान उन्होंने पिंडरा व बड़ागांव ब्लॉक के सैकड़ों दिव्यांगजन को 128 उपकरण वितरित किए गए। जिसमे ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन,छड़ी ब्रेल लिपि व खिलौने समेत अनेक उपकरण रहे। वितरण समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य रामाश्रय सिंह, स्वागत जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा व संचालन कृष्णदेव राय ने किया।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह, प्रबन्धक अवधेश सिंह गोलू, पवन सिंह, दीपक सिंह, मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक,संदीप सिंह, दिलीप सिंह, फौजदार शर्मा,प्रताप सोनकर, दिनेश सिंह, रमाकांत सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी