Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चन्दौली डीडीयू नगर बाजार में फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन।

X

चन्दौली डीडीयू नगर से जहां सुबह 10 बजे मुगलसराय से चंदौली जा रहे अधिवक्ता मुगलसराय के जाम में फंस गए, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने मुगलसराय के जीटीआर ब्रिज पर प्रदर्शन करने लगे। साथ ही चन्दौली के पड़ाव स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के उद्घाटन समारोह में फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा करने की मांग की कर प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय में जाम की समस्या वर्षों पुरानी है, मुगलसराय का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया परंतु यहां की मूलभूत सुविधाएं जस की तस रह गयी। मुगलसराय बाजार में रोज जाम लगता है। साथ ही चंधासी की उड़ती हुई भारी गंदगी भरी धूल से रोज नगर के लोगो सामना करना पड़ता है, डीडीयू नगर के निवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है, मुगलसराय के लोगों की मांग है कि मुगलसराय में चंधासी से लेकर बाजार होते हुए अलीनगर थाने तक एक फ्लाईओवर बनाया जाए ताकि जाम की समस्या से मुगलसराय को निजात दिलाई जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुगलसराय विधानसभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सैकड़ों करोड़ की लागत से बनी मूर्ति का अनावरण करने आ रहे हैं, हमें दीनदयाल उपाध्याय से कोई परहेज नहीं है परन्तु उन्हें डीडीयू नगर की मूलभूत समस्याओं में से एक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाने की भी घोषणा करनी चाहिए , भले ही उसका भी नाम दीनदयाल उपाध्याय सेतु रख दें । श्री संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि इस शहर में मूर्तियां बहुत है इस मिनी महानगर को मूर्ति कि नहीं फ्लाईओवर की जरूरत है, मुगलसराय के लोग लंबे समय से जाम से परेशान हैं, बच्चों को स्कूल जाने मरीजों को अस्पताल, वकीलों को कोर्ट जाते वक्त व आम जनता को जाम से जूझना पड़ता है , उन्हे भारी तकलीफ होती है , इसका एक ही समाधान है कि मुगलसराय में चंधासी से बाजार होते हुए अलीनगर थाने तक एक फ्लाईओवर बनाया जाए।संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने चेतावनी दी कि अगर कल प्रधानमंत्री ने मुगलसराय में फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा नहीं की तो मुगलसराय में आम जन के सहयोग से एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के पूर्व महामंत्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह दाढी ने कहा कि हम अधिवक्ताओं नें कुछ दिनों पूर्व चंदौली के नौगढ में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी मुगलसराय नगर में जाम की समस्या को देखते हुए चंधासी से अलीनगर थाने तक एक फ्लाईओवर निर्माण की मांग की थी परन्तु मुख्यमंत्री जी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर कल प्रधानमंत्री ने मुगलसराय में फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा नहीं की तो हम जीटी रोड जाम करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी उन्होंने मुगलसराय में भी एक उद्यान बनाने की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता अशफाक अहमद ने कहा कि यह सरकार जनता की मूल भूत समस्याओं की जगह शहरों का नाम बदलने और मूर्ति लगाने में व्यस्त है। यहां के सांसद खुद को विकास पुरुष कहते हैं परन्तु मुगलसराय नगर में कोई भी विकास अभी तक नहीं दिखाई दिया । उन्होंने मांग की कि कल जनपद चंदौली के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री जी मुगलसराय में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा करे अन्यथा हम अधिवक्ता व शहर वासी उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे । इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक " एडवोकेट " वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढी,अशफाक अहमद, बच्चा लाल, अजय कुमार ,सौरभ, रमेश, कमलेश पांडेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it