तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी जन समस्याएं

बिलारी। फरवरी के पहले मंगलवार को तहसील में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में इस बार फरियादियों की संख्या काफी कम रही। मात्र 22 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से दो का त्वरित निस्तारण करके अन्य शिकायतों को स्थलीय और गुणवत्तापूर्ण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया।
मंगलवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त प्रीति जायसवाल ने जन समस्याएं सुनी। इस मौके पर अनेक फरियादी अपनी अपनी जन समस्या लेकर पहुंचे। जहां पर एडीएम वित्त प्रीति जायसवाल ने जन समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया और कुछ शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इसके अलावा एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार प्रभा सिंह ने शिकायतें सुनीं। एडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें। उनका स्थलीय गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करने का प्रयास करें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि एक ही शिकायत दूसरी बार नहीं आ पाए। शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट किया जाए। खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र लाल भारती, एसडीओ विश्वजीत चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी भुवन प्रकाश, आपूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक सैयद मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अनवार, गजेंद्र सिंह, तस्लीम अहमद, वाहिद हुसैन, गन्ना समिति के विशेष सचिव घनश्याम आदि मौजूद रहे।.
.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




