मुरादाबाद बिलारी फिट इंडिया के अंतर्गत गौशाला साइकिल यात्रा संपन्न

बिलारी विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी बिलारी मुरादाबाद के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा एवं दिशा निर्देशन में 65 भैया वाहन पूर्व सूचना के अनुसार गोग्रास अपने घरों से रोटी गोल हरा चारा बरसीम आटा आदि लेकर आए हुए थे दोपहर मध्य अवकाश के पश्चात सभी को तिलक करके विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानाचार्य के साथ अभिभावक पंडित शिव नाथ शर्मा वरिष्ठ आचार्य विजेंद्र वर्मा एवं श्री तालेवाड़ सिंह यादव प्रधानाचार्य करौली संभल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग 93 सड़क किनारे भाई और सफेद पट्टी के सहारे किनारे किनारे होते हुए सफीपुर गांव सिहारी लगदा होते हुए भूल मरे सी रेलवे लाइन पार करके गांव आश्रय स्थल भूल मरे से बिलारी पहुंचे जहां सभी ने गौशाला के बाहर कच्ची सड़क पर पंक्ति से अपनी साइकिल को खड़ी करके पहले गौमाता कृष्ण कन्हैया शंकर भोलेनाथ बजरंगबली आदि देवी-देवताओं का प्रधानाचार्य ने जय घोष करा कर अंदर प्रवेश की सर्वप्रथम सभी ने हरा चारा गुड रोटी आदि सभी छोटे-बड़े गाय बछड़ा बछिया सभी को श्रद्धा भाव से गोग्रास खिलाया इसके बाद नल चलाकर बाल्टी एवं पीपा से लाकर पानी पिलाया फिर स्वच्छता ही सेवा है पूरे गौशाला परिसर में धूप में रहने के कारण गोबर पड़े हुए थे सभी ने अपने हाथों से उठाकर गोबर को घूर में फेंका जहां गोवंश रात्रि को बांधे जाते हैं वहां भी पर्याप्त मात्रा में गोबर था उसकी भी सफाई किए तथा आटा से मिलाकर सानी किया एक घायल बछड़ा अंदर पड़ा हुआ था जिसका वह पर घुटने पर से किन्ही कारणों से कटा हुआ है उस पर पट्टी बंधी हुई थी किंतु बछड़ा काफी पीड़ा से दुखी है बाद में सड़क किनारे बैठकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी को गौ सेवा गौ संरक्षण गौ संवर्धन एवं गौ दुग्ध गोबर एवं पवित्र गोमूत्र की महत्ता के विषय में बताया तथा गाय के शरीर में 33 कोटि देवी देवता का निवास गाय के शरीर रूपी मंदिर में किन-किन अंगों में कौन कौन से देवता विराजमान रहते हैं प्रतिदिन को दर्शन करने का क्या पुण्य फल मिलता है इसके बारे में काफी विस्तार से बताया बाद में संख्यात्मक जानकारी एकत्रित किया यात्रा में जाने वाले भैया बहनों में 9 देसी नस्ल की गाय 13 जर्सी प्रजाति की गाय पाली जाती है 11 छात्र रोटी 23 छात्रा हरा चारा 24 छात्र गुड ले गए एक छात्रा काजल सैनी आटा लेकर गई प्रधानाचार्य एवं रोटी लेकर गए सभी ने श्रद्धा भाव से खिलाने का बहुत ही सुखद आनंद लिया गाय ऐसे हमारी ओर भाग कर आ रही थी जिससे लग रहा था कि हम से भलीभांति परिचित हैं ऐसा उनका प्रेम दिखाई पड़ा यात्रा में शिशु वर्ग प्राथमिक कक्षा से चार भैया बहन एवं जूनियर वर्ग से 24 भैया बहन सीनियर वर्ग से 34 पहिया वाहन एवं आचार्य में पांच ने भाग लिया जिसमें आगे-आगे यात्रा प्रमुख राकेश प्रजापति एवं पीछे दानवीर सिंह योग प्रमुख बीच में रविंद्र शर्मा अभिभावक साइकिल से बच्चों की देखरेख कर रहे थे वापसी में श्याम सिंह उर्फ भूरी पालनपुर समसपुर होते हुए मणि मंदिर पर बरगद के पेड़ के नीचे पुनः प्रधानाचार्य ने जय घोष कराया बाद में अमरपुरकाशी नेशनल हाईवे को बारी-बारी से सड़क पार करते हुए बच्चे विद्यालय पहुंचे सभी ने लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय किए जिसमें आदित्य यादव रजनीश यादव पंकज मौर्य संगम यादव शिवा यादव अर्जुन सिंह कथा लेखनी यादव आंचल सैनी चंचल सैनी अंजली सागर मुस्कान नेहा यादव बबली सैनी आदि ने भाग लिया आसपास के ग्रामीणों ने देखकर बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त किए ऐसे क्षेत्र की गौशाला को समय-समय पर शिक्षण संस्थान धार्मिक संस्था सामाजिक संगठन एवं किसान भाइयों को गौशाला देखने के लिए एवं सहयोग करने के लिए जाते रहना चाहिए तभी तो हमें गौ सेवा के प्रति प्रेरणा मिलेगी समाज भी एवं प्रशासन राजनैतिक जनप्रतिनिधि सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि शास्त्र में विदित है कि गौ माता के शरीर में तैंतीस कोटि देवता निवास करते हैं हमें उनकी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए हम से श्रद्धा भाव से जो हो सके उनकी सेवा करनी चाहिए..
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




